गायब युवती को कोर्ट में किया पेश,कोर्ट ने जहां जाना चाहे जा सकती हो

पत्रिका.xyz की रिपोर्ट 
जगत जोशी 

रावतसर ।  निकटवर्ती गांव चार सीवाईएम से गत दिनो घर से गायब हुई युवती को स्थानीय पुलिस ने बरामद कर शुक्रवार को न्यायिकमजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां पर न्यायधिश महोदय ने उसे बालिग करार देते हुए जहां जाना चाहे जा सकती है का आदेश दिया इस पर युवती ने अपने पति के साथ जाने को कहा। पुलिस के थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर एएसआई छोटूराम, हैड कास्टेबल सुभाष चन्द्र व अमनदीप कास्टेबल की एक टीम को छतरगढ के गांव मुस्लिमजोड़ी मे भेजा गया जहां से उक्त युवती को बरामद कर लिया गया। ज्ञात रहे कि गत दिनो निकटवर्ती गावं चार सीवाईएम से एक युवती के घर से अपने पड़ौसी युवक के साथ गायब होने से आहत इस युवती की मां अपने दो बेटो के साथ सल्फास निगल कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था जिसमे युवती की मां की जिला अस्पताल मे उपचार के दौरान मौत हो गयी थी व युवती के एक भाई का उपचार अभी चल रहा है व दूसरे को छुटटी दे दी थी।