Advertisement

Advertisement

चिकित्सालय में भर्ती मरीजो को फल बांटकर मनाया मंत्री का जन्मदिन

हनुमानगढ़।  डा. रामप्रताप केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार का 74वां जन्म दिन भाजपा नगर मण्डल टाऊन के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल के नेतृत्तव में राजकीय महात्मा गांधी जिला चिकित्सलय में भर्ती मरीजों को फल बाटकर मनाया गया व चिकित्सालय में शिव वाटिका स्थित शिवलिंग पर पुजा अर्चना कर डा.रामप्रताप की लबी आयु के लिये प्रार्थना की गई । इस से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दो मिनट का मौन रख कर मेगा हाईवें पर भीषण एक्सीडेन्ट में मारे गये नागरीको की आत्मिक शान्ति के लिये प्रार्थना की गई । इस मौके पर नगर परिषद उपसभापति नगीनाबाई,नगर मण्डल टाऊन अध्यक्ष सुशील अग्रवाल,महामंत्री सुादेव सिंह (विक्की),पार्षद रमेश पेन्टर,पार्षद राजेश पंवार,पार्षदपति पवन मोर्या,राजेश डोडा व सुरेनद्र दूधवाल,धर्मपाल बसीर,ताऊ जगदीश सिंह शेखावत,सीताराम आदिवाल,जसकरण ढिल्लो,राजेन्द्र राणा,पार्षद हरि खदरीया,पार्षद द्वारका प्रसाद,राजेन्द्र सोनी,बलदेव सिंह,लीलू शेखावत,सन्नी,रजत,राजेन्द्र,गुरदेव सिंह जज,देहात मण्डल अध्यक्ष टीब्बी महैन्द्र चाहर व सुभाष पूनिया आदि उपस्थित थे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement