राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की दीवार पर लगा निजी स्कूल का फलैक्स

रायसिहनगर । चेतावनी के बावजूद शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की दीवार पर चेतावनी लिखी होने के बावजूद एम डी स्कूल के व्यवस्थायको ने हठधर्मिता अपनाते हुए स्कूल का फलैक्स लगा दिया विधालय की प्रिंसिपल अनिता गुम्बर ने संवाददाता को बताया कि स्कूल संचालकों को फलैक्स हटाने के लिए कहा गया है अगर नहीं हटाया तो राजस्थान सम्पति निवारण अधिनियम 2006 की धारा 3 की उपधारा में कानूनी कार्रवाई की जाएगी