सीकर। राजस्थान मद्य निषेध मोर्चा, ओबीसी, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक एकता मंच, राजस्थान जाट समाज, अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासभा सहित अनेक संगठनों की बैठक कृष्णा मार्केट में चौधरी मामराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए चौधरी मामराज सिंह ने कहा कि यदि बड़े धर्मगुरू और महिलाएं, शराब बंदी की मांग उठाये तो शराब बंद होते देर नहीं लगेगी। इंजीनियर हरलाल सिंह सुण्डा, दिनेश कुमार सैन, विक्रम भादवाड़ी आदि ने शराब बंदी समर्थक सभी नागरिकों को आह्वान किया है कि 6 मार्च को प्रात: नौ बजे जाट बाजार सीकर में सर्व समाज की ओर से आयोजित शराब बंदी सभा को सफल बनाने के लिए गत दिनों सीकर में आयोजित किसान रैली की तरह अपनी शक्ति दिखाये ताकि सरकार शराब बंदी लागू करने के लिए सहमत हो सकें।
Social Plugin