Advertisement

Advertisement

सेना में स्वर्णिम रोजगार“ कार्यक्रम का आयोजन“

सादुलपुर (ओमप्रकाश)। आशा देवी इंटरनेशनल स्कूल, खेमाणा रोड़ सादुलपुर में बीकानेर से आये सेना अधिकारियों द्वारा “सेना में स्वर्णिम रोजगार,“ के कार्यक्रम का आयोजन माॅ सरस्वती के समक्ष दिप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुबेदार नन्दूराम 190 मीडियम अर्टलरी रेजीमेंट बीकानेर की टीम तथा सैनिक संघ सादुलपुर के अध्यक्ष सेवानिवृत सुबेदार महासिंह ख्याली थे। मुख्य अतिथि सुबेदार नन्दूराम ने अपने भाषण में सर्वप्रथम देश की युवा पीढ़ी को सम्बोधन करते हुये देश के प्रति अपनी पूर्ण निष्ठा रखते हये उच्च षिक्षा प्राप्त करनें के लिए आवाहन किया। आगे उन्होनें देष के प्रति युवाओं को  सेना में भर्ती होकर देश सेवा करनें पर बल दिया तथा कहा कि सेनाओं में पैदल सैनिक के पद के अलावा भी अन्य रोजगार के अवसर होते हैं जिसमें आर्मी अधिकारी, डाॅक्टर्स, अध्यापक, नर्सिंग, कम्प्यूटर एवं इंजीनियरिंग आदि विभिन्न प्रकार के रोजगार शामिल है। उन्होनें आर्मी से संबंधित काॅर्सेज तथा इनके इंस्टीट्यूट के बारे में जानकारी दी एवं विद्यार्थियांे को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होनें विस्तार से बताया कि सैनिकों को वर्तमान में बहुत अधिक वेतन तथा अन्य सुविधायें जैसे आवास, बच्चों की शिक्षा का भत्ता, चिकित्सा सुविधा, यात्रा भत्ता एवं अन्य कई प्रकार की सहुलियत मिलती हैं जो कि किसी अन्य गैर सरकारी संस्था से बहुत ही बेहतर है। कार्यक्रम में सैनिक संघ के अध्यक्ष महासिंह ख्याली ने देश की रक्षा तथा सुरक्षा में सैनिकों के योगदान की सहराना की एवं बालिकाओं को भी सेना में ज्यादा से ज्यादा भर्ती होनें के लिए प्रेरित किया। ख्याली ने देश की सेवा को ही प्राथमिक धर्म तथा कर्तव्य बताया। निदेषक कौशल पूनियां ने बताया कि लगन तथा मेहनत से ही लक्ष्य की प्राप्ति संभव है एवं उन्होनें शिक्षा के साथ-साथ जीवन में अनुशासन अपनाने पर बल दिया। स्कूल निदेशक विनय कुमार तिवाड़ी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दोरान कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सैनिकों पर बनी एक डोक्यूमेंट्री भी दिखाई गई जो विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उत्साहवर्धक, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादाई थी। इस से पुर्व निदेशक कौशल पूनियां ने सेनाधिकारियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में संस्था संरक्षक आशा पूनियां, बी.एड. प्रभारी विजय सारस्वत, प्रशासक महेन्द्र नेहरा, प्रबंधक सुधन सिंह जड़िया, कार्यालय प्रभारी दिनेश ख्यालिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन प्राचार्या अनिता सिहाग ने किया।


Advertisement

Advertisement