भारत विकास परिषद् के चुनाव सम्पन्न

हनुमानगढ़ । भारत विकास परिषद्, नगर इकाई हनुमानगढ क़े सत्र 2017.19  की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव आज दिनांक 05 मार्च 2017 रविवार को श्री अरोड़वंश धर्मशाला हनुमानगढ़ टाउन में  चुनाव प्रभारी रविन्द्र मोदी ; अध्यक्ष सादुलशहर शाखा चुनाव सहप्रभारी  जगदीश वर्मा ; प्रांतीय चिकित्सा प्रभारी की देख रेख मे सम्पन हुए इसमें सर्वसम्मति से  विजय वर्मा ;अध्यक्ष,  विकाश गोयल ;सचिव,  राजेन्द्र स्वामी वित् सचिव को पद पर निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर  छत्र शाल सिंह राघव,  प्रेम धींगड़ा,  राजपाल नागपाल, भारतेंदु सैनी,  विनोद सोनी,  रिंकू कुमार एवं अन्य उपस्थित थे