Advertisement

Advertisement

करूणा शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

हनुमानगढ़। जंक्शन के करूणा शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पैनल अधिवक्ता अलंकार सिंह,विशिष्ट अतिथि पेनल अधिवक्ता नरेन्द्र वर्मा, नितिन छाबड़ा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. एसपी गुप्ता ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवल कर किया। पैनल अधिवक्ता एडवोकेट नरेन्द्र वर्मा ने बताया कि यह जागरूकता सप्ताह पूरे सप्ताह भर अलग अलग विद्यालयों व महाविद्यालयों में आयोजित किया जायेगा जिसमें महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जायेगा। इस मौके पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ चढ कर भाग लिया और महिलाओं को उनके प्रति जागरूक करने की प्रेरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते पैनल अधिवक्ता नितिन छाबड़ा ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षण समिति के सचिव करूणा गुप्ता, प्राचार्य मीना शर्मा, संभागीय अध्यक्ष अमित गुप्ता आदि ने अपने विचार रखे।

Advertisement

Advertisement