Advertisement

Advertisement

अलीपुरा में नहर मोघो के अध्यक्षों का हुआ जोरदार स्वागत

काका सिह धालीवाल

लालगढ़ जाटान

आज गाँव अलीपुरा मैं नहर के मोघे के  नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरदार बिकर सिंह व निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष बलकरण सिंह ने गाँव अलीपुरा मैं स्वागत किया तथा दोनो अध्यक्षो को निर्वाचित होने पर जागिड़ साब ने बधाई दी कार्यक्रम की  अध्यक्षता सरदार बिकर सिंह ने की और मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश  उपाध्यक्ष जगदीश जागिड़ थे इसके अलावा गाँव के सभी किसान मोजूद थे प्रत्येक मोघे पर चूने गये मेम्बर फूला राम राजपूत रणजीत राजपूत बलवन्त सिंह रामगढिया हरभेज सिंह चहल भी मौजूद थे  इसके अलावा सभी मोघो के किसान साहब राम खोखर परभू राम खोखर सरपंच हरीराम बिरजलाल मैघवाल सुखचेन सिंह चहल  अमरजीत सिंह मेजर सिंह पूर्व सरपंच गणपत राम मेघवाल दीपा मेम्बर  और  एडवोकेट कृष्ण अलीपुरा भी मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement