Advertisement

Advertisement

Hindi News राजस्थान दिवस समारोह- रन फोर राजस्थान का आयोजन


हनुमानगढ । राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए रन फोर राजस्थान में लोगों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। गुरुवार को राजस्थान दिवस के प्रथम दिन जिला मुख्यालय पर भगत सिंह चौक से टाउन स्थित भारत माता चौक तक आयोजित की गई रन फोर राजस्थान का नगर परिषद सभापति राजकुमार हिसारिया व अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रातः सवा सात बजे शुरू हुई दौड भगत सिंह चौक से घग्घर पुल होती हुई भारत माता चौक पर विसर्जित हुई। दौड में प्रथम स्थान पर सर्वोदय विद्यालय के नरेश कुमार, दूसरे स्थान पर एस.आर.एम स्कूल के गुरवेन्द्र तथा तीसरे स्थान पर एस.आर.एम स्कूल के राहूल रहे। वहीं महिलाओं में प्रथम स्थान पर राजीव बेबी हैप्पी स्कूल की ममता,दूसरे स्थान पर एन.एम.पी.जी. महाविद्यालय की राशि व तीसरे स्थान पर मालवा पब्लिक स्कूल की प्रतिमा देवी रही।
रन फोर राजस्थान में प्रदीप सैनी ने मशाल लेकर दौड़ लगाई व इनका सहयोग जितेश चौधरी, भरत व विकास ने दिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दौड़ में विजयी खिलाडि़यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा कि हनुमानगढ़ जिला हर खेल में आगे रहा है। सभी बच्चे इसी प्रकार हर खेल में अपना दमखम दिखाकर हनुमानगढ़ का नाम रोशन करें।
रन फोर राजस्थान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्मला बिश्नोई, एसडीएम सुरेन्द्र पुरोहित, तहसीलदार सुभाष कड़वासरा, नगर परिषद उप सभापति नगीना बाई, पूर्व उप सभापति कालूराम शर्मा, शाखा प्रभारी, जिला खेल अधिकारी, पुलिस के जवान, विद्यालयी छात्रा-छात्राएं स्थानीय लोगों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement