Today Good News In Hindi रक्तदान शिविर लगाया गया


चारणवासी। गांव मलवाणी की नई गोशाला में गुरूवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर सुबह दस बजे प्रांरभ हुआ ओर दोपहर दो बजे तक चला। शिविर में शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा द्वारा 32 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण गोशाला के अध्यक्ष फूलाराम डूडी,सुरेन्द्र कुमार बाबल,ओमप्रकाश गहलोत,शंकर नैण,मोहन लाल स्याग,राकेश डूडी,कुशाल सिंह,दलीप सुथार सहित गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।  उल्लैंखनीय हैं कि नई गोशाला मलवाणी-मल्लैंका संपर्क सड़क पर गांव से बहार स्थित हैं इस  निर्माण कार्य जनसहयोग से युद्व स्तर पर जारी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ