पत्रिका.xyz की स्पेशल ग्राउंड रिपोर्ट
राष्ट्रीय ।(कुलदीप शर्मा) यूपी के चुनाव ने देश की राजनीती में एक तरीके का बदलाव ला कर खड़ा कर दिया था । जहां यूपी में सपा का डंका बजता था उसी के बाद अचानक कांग्रेस ने फैसला किया की हम सपा के साथ गठबंधन करेंगे । उसके बाद हुए गठबंधन ने पूरी राजनीति को बदल कर रख दी थी । अचानक हुए इस पलटवार को ना तो सपा समझ पाई और ना ही कांग्रेस समझ पाई लेकिन जो नतीजे निकल कर आये वो वास्तव में सभी की उमीद्दों से परे थे । शायद किसी ने सोचा होगा की जहां पुरे प्रदेश में सपा का राज चलता हो वहां बीजेपी अचानक आ जायेगी । लेकिन जो हुआ बहुत बड़ा फेरबदल कहेंगे ।
यूपी के सीएम बनने पर तंज
अधमरा कर दिया तो वहीं पंजे के तो टुकड़े-टुकड़े हो गए हैं । ऐसे में अब प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली भाजपा अब किसको यूपी का मुखिया बनाएगी, ये एक बड़ा सवाल है। सपा की हार पर अमर सिंह का तंज-रामगोपाल हो गए ठनठन गोपाल मेंटल अस्पताल चले जाना चाहिए विधानसभा चुनाव 2017 मोदी में बह
गए ये दिग्गज एक न्यूज चैनल पर अपने विचार रख रही भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी से जब ये सवाल किया गया तो उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में ये कहा कि ये फैसला पार्टी की मीटिंग में होगा लेकिन जब उनसे ये सवाल किया गया कि क्या हम UP की अगली CM से बात कर रहे हैं ।
इन चेहरो पर सबकी टिकी नज़र
यूपी की राजनीती में आये इस बदलाव ने बड़े बड़ो को सोचने पर मजबूर कर दिया की आखिर यूपी का सीएम किसे बनाया जाएगा ? जिसके बाद ही मीडिया से लेकर बीजेपी तक में भूचाल आ गया हैं । सभी जगह चर्चाओ का बाज़ार गर्म ही की आखिर राजनीती में किसे इतने बड़े पद पर भेजा जाएगा । वहीं दो नामो का जिक्र सबसे ज्यादा किया जा रहा हैं वो हैं स्मृति ईरानी और योगी आदित्यनाथ । अब देखने वाली बात रहेगी की यूपी का सीएम किसे बनाया जाएगा । वहीं राजनीतिक हलचल अपनी पूरी चरम सिमा पर हैं ।
दोनों ही चेहरे रह चुके हैं विवादों में
अगर हम इन दोनों चेहरो की बात करे तो राजनीती में ये दोनों ही काफी विवादों में घिरे रहे हैं । एक तरफ पुरे देश में अपनी डिग्री को लेकर विवादों में रही स्मृति ईरानी हैं तो दूसरी तरफ अपने बड़बोले बयानों की वजह से देश भर की मीडिया में चर्चित रहने वाले योगी आदित्य नाथ हैं । अब देखते हैं मोदी टीम किस पर अपना डाव खेलती हैं या चुनाव नतीज़ों की तरह ही कोई अचानक नया बदलाव देखने को मिलेगा ।
वही मीडिया में आई खबरों से पता चला की बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि संसदीय बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर विचार किया जाएगा और जो सबसे योग्य उम्मीदवार होगा ,उसे ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा । भाजपा मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ता रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे । इसके बाद भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होगी ।
अब मीडिया और आमजन के बिच में दो ही चेहरो की चर्चा हैं वो हम ऊपर बता चुके हैं । सभी को बेशब्री से इंतज़ार रहेगा सीएम उमीदवार का ।
फोटो आर्टिस्ट
राकेश कुमार छिंपा
राष्ट्रीय ।(कुलदीप शर्मा) यूपी के चुनाव ने देश की राजनीती में एक तरीके का बदलाव ला कर खड़ा कर दिया था । जहां यूपी में सपा का डंका बजता था उसी के बाद अचानक कांग्रेस ने फैसला किया की हम सपा के साथ गठबंधन करेंगे । उसके बाद हुए गठबंधन ने पूरी राजनीति को बदल कर रख दी थी । अचानक हुए इस पलटवार को ना तो सपा समझ पाई और ना ही कांग्रेस समझ पाई लेकिन जो नतीजे निकल कर आये वो वास्तव में सभी की उमीद्दों से परे थे । शायद किसी ने सोचा होगा की जहां पुरे प्रदेश में सपा का राज चलता हो वहां बीजेपी अचानक आ जायेगी । लेकिन जो हुआ बहुत बड़ा फेरबदल कहेंगे ।
यूपी के सीएम बनने पर तंज
अधमरा कर दिया तो वहीं पंजे के तो टुकड़े-टुकड़े हो गए हैं । ऐसे में अब प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली भाजपा अब किसको यूपी का मुखिया बनाएगी, ये एक बड़ा सवाल है। सपा की हार पर अमर सिंह का तंज-रामगोपाल हो गए ठनठन गोपाल मेंटल अस्पताल चले जाना चाहिए विधानसभा चुनाव 2017 मोदी में बह
गए ये दिग्गज एक न्यूज चैनल पर अपने विचार रख रही भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी से जब ये सवाल किया गया तो उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में ये कहा कि ये फैसला पार्टी की मीटिंग में होगा लेकिन जब उनसे ये सवाल किया गया कि क्या हम UP की अगली CM से बात कर रहे हैं ।
इन चेहरो पर सबकी टिकी नज़र
यूपी की राजनीती में आये इस बदलाव ने बड़े बड़ो को सोचने पर मजबूर कर दिया की आखिर यूपी का सीएम किसे बनाया जाएगा ? जिसके बाद ही मीडिया से लेकर बीजेपी तक में भूचाल आ गया हैं । सभी जगह चर्चाओ का बाज़ार गर्म ही की आखिर राजनीती में किसे इतने बड़े पद पर भेजा जाएगा । वहीं दो नामो का जिक्र सबसे ज्यादा किया जा रहा हैं वो हैं स्मृति ईरानी और योगी आदित्यनाथ । अब देखने वाली बात रहेगी की यूपी का सीएम किसे बनाया जाएगा । वहीं राजनीतिक हलचल अपनी पूरी चरम सिमा पर हैं ।
दोनों ही चेहरे रह चुके हैं विवादों में
अगर हम इन दोनों चेहरो की बात करे तो राजनीती में ये दोनों ही काफी विवादों में घिरे रहे हैं । एक तरफ पुरे देश में अपनी डिग्री को लेकर विवादों में रही स्मृति ईरानी हैं तो दूसरी तरफ अपने बड़बोले बयानों की वजह से देश भर की मीडिया में चर्चित रहने वाले योगी आदित्य नाथ हैं । अब देखते हैं मोदी टीम किस पर अपना डाव खेलती हैं या चुनाव नतीज़ों की तरह ही कोई अचानक नया बदलाव देखने को मिलेगा ।
वही मीडिया में आई खबरों से पता चला की बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि संसदीय बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर विचार किया जाएगा और जो सबसे योग्य उम्मीदवार होगा ,उसे ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा । भाजपा मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ता रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे । इसके बाद भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होगी ।
अब मीडिया और आमजन के बिच में दो ही चेहरो की चर्चा हैं वो हम ऊपर बता चुके हैं । सभी को बेशब्री से इंतज़ार रहेगा सीएम उमीदवार का ।
फोटो आर्टिस्ट
राकेश कुमार छिंपा
Social Plugin