Advertisement

Advertisement

भाजपा देहात मंडल के बूथ कार्यकर्ताओ की बैठक सम्पन्न


केसरीसिंहपुर (गुरविंद्र बराड़)

ल के बूथ कार्यकर्ताओ की बैठक शनिवार को स्नो वैली रिसोर्ट में सम्पन्न हुई । बैठक में राज्य मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, जिलाध्यक्ष हरि सिंह कामरा, महामंत्री उम्मेद सिंह एंव पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह सोढ़ी ने कार्यक्रताओं को यूपी एंव उत्तराखंड में मिले प्रचंड बहुमत की बधाइयां देते हुए इसे कार्यकर्ताओ की जीत बताया । एंव इस कड़ी बरकरार रखने के लिए आगामी विधानसभा चुनावों में अभी से जुट जाने का आह्वान किया । उन्होंने राज्य सरकार की जन योजनाओं को घर घर पहुंचाने के साथ बन रहे वोटो में भी अपनी भूमिका निभाने की अपील की । यहां देहात अध्यक्ष ओम सोलंकी ने अपनी देहात टीम के साथ क्षेत्र के बूथों के प्रभारियों को सचेत रहे कर अपने दायित्वों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया । इस अवसर पर सरपंच भैरो सिंह राठौड़,हरफूल सिंह,अमृतपाल सिंह बराड़, जगजीत सिंह,कुल भाजपा देहात मंडविंदर सिंह,बलजीत सिंह,गुरजीत सिंह माजूद थे ।सोलंकी का कहना था कि असली पार्टी की ताकत कार्यकर्ता ही होता है । बैठक के बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने स्टेडियम का भी राज्य मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने लोकार्पण किया । इस अवसर पर उन्होंने स्टेडियम में ही बॉलीवाल का मैदान लाइटिंग के साथ बनाने की घोषणा की । सरपंच जसविंदर पाल सिंह ने बताया कि बीएडीपी योजना के तहत 20 लाख की लागत से स्टेडियम का निर्माण करवाया गया है ।

Advertisement

Advertisement