पदमपुर में सरेआम रात भर बिकती हैं शराब,बंद शटर से भी बिकती हैं शराब


रात को बिकती है बंद शटर से दारू
पदमपुर (हरविन्द्र मक्कड) पदमपुर मे शराब के ठेको पर रात 8 बजे के बाद अवैध रूप से अग्रेंजी दारू बेची जा रही है आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस के ढुलमुल रवैये के कारण स्थानीय शराब ठेकेदारो ने सभी नियमो को ठेके पर पोटली बांध कर रख दिया है इसके परिणाम स्वरूप ठेकेदारो द्धारा सभी नियमो को दरकिनार करते हुए निर्धारित समय सीमा के बाद भी सरेआम शराब बेची जाती है इतना ही नही ठेके बंद होने के बाद भी ठेकेदार के कारिन्दें आसपास मडंरातेे रहते है और बाद मे भी अवैध बिक्री कर हजारो के वारे न्यारे करते है ऐसा ही एक नजारा अम्बैडकर चौक और नई धान मंडी रोड के नजदीक बने ठेके पर देखने को मिलता है जहां ठेका सचांलको के द्धारा रोज निर्धारित समय के 20 से 25 मिन्ट के बाद दुकाने बंद की जाती है

रात आठ बजे के बाद भी मिलती है शराब

राज्य सरकार के द्धारा भले ही शराब की दुकानो पर रात आठ बजे के बाद शराब बेचने पर पांबदी लगाई हो लेकिन पदमपुर मे शराब की दुकानो पर देर रात तक खुलेआम शराब बेची जाती है शराब की दुकाने कहने को तो बंद रहती है लेकिन ग्राहक के आने पर दुकान का शटर खोल दिया जाता है

अम्बैडकर चौक और नई धान मंडी रोड पर खुले ठेके पर बिकती है शराब

अम्बैडकर चौक और नई धान मंडी रोड पर बने ठेके पर रात आठ बजे के बाद ठेके का शटर एक साईड़ से थोडा ऊपर करके शराब बेची जाती है ठेकेदार का एक आदमी ठेके के अन्दर होता है और दूसरा बहार जो बाहर खडा आदमी एक हल्का सा शटर को खड़खडाता है और अन्दर बैठा आदमी अन्दर से दारू उपलब्ध करवाता है

10 से 20 रूपये की अधिक वसूली

शराब की दुकान बंद होने के बाद शराब धडल्ले से मिलती है लेकिन शराब की कीमते बोतल,हाफ,क्वाटर के प्रिंट रेट से 10 से20 रूपये बढ जाती हैं ।

  ईनका कहना है

आज के बाद सख्ती से सब को कह दूंगा और 8 बजे के बाद राउंड लगवा दूंगा
   आशीष स्वामी 
सीआई आबकारी विभाग पदमपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ