Advertisement

Advertisement

पौलीथीन बनी गोधे के लिए काल,गौशाला ने कहा ये हमारा नहीं नगरपालिका का हैं काम


अकाल मृत्यु की भेंट चढा एक गोधा 

पदमपुर (हरविन्द्र मक्कड) वार्ड न.19मे एक गोधा की उस समय अकाल मृत्यु हो गई जब वो कचरा पात्र मे मुंह मार रहा था आसपास के लोगो के अनुसार कचरा पात्र मे मुंह मारते वक्त उसने पौलीथीन को साथ मे चबा लिया जिससे की गोधे का दम घुट गया और गोधे के मुंह और नाक से खून आने लगा जिससे की उसकी मृत्यु हो गई गोधे की लाश को उठाने के लिए जब गौशाला के मैनेजर जगरूप से बात हुई तो मैनेजर वे ये कहकर पल्ला झाड़ लिया की गोधे को उठाने का काम नगरपालिका का है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement