केलिफोर्निया के बर्नार्डिनो शहर के प्राथमिक स्कुल में हुई गोलीबारी


इंटरनेशनल । आज कल देश से लेकर विदेश में अपराध की गतिविधिया बढती ही जा रही हैं जी न्यूज़ की वेबसाइट के अनुसार कैलिफोर्निया के सान बर्नार्डिनो शहर के एक प्राथमिक विद्यालय के कक्षा में गोलीबारी हुई जिसे पुलिस ‘हत्या-आत्महत्या’का मामला मान रही है ।मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक गोलीबारी में 2 लोगों के मारे जाने और कई लोगों के जख्मी होने की खबर है ।

महानगर पुलिस के प्रमुख जैरोड बगरुअन ने बताया, ‘प्रारंभिक सूचना के मुताबिक चार लोग जख्मी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है ।संदिग्ध को भी संभवत: मार गिराया गया है.’ बहरहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोलीबारी करने वाले को मार गिराया गया है या उसे पकड़ लिया गया ।

इस तरह की घटनाओं ने जहाँ आमजन की सुरक्षा को खतरे में ला दिया हैं वहीं सोचने पर मजबूर कर दिया हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ