हनुमानगढ़। इलाहाबाद बैक हनुमानगढ़ टाउन की शाखा में बैक में 153 वें स्थापना दिवस को मनाया गया व ग्राहक गोष्ठी की गई। ग्राहक गोष्ठी के पश्चात आल इण्डिया इलाहबाद बैक ऑफिसर्स एसोसिएशन राजस्थान युनिट द्वारा ब्लड़ डोनेट किया गया। ब्लड़ डोनेशन कैम्प राजस्थान हॉस्पिटल हनुमानगढ़ टाउन में आयोजित की गई। कैम्प का आयोजन शाखा प्रबंधक डॉ. एनआर बिश्नाई, बैक स्टॉफ ललित जैन, बैक के ग्राहक कमलकांत खुराना, नन्द किशोर, गौरव शर्मा, विजय, सुखपाल, वेद प्रकाश, मनोज, सुमेर सिंह राजपुरोहित, राजेन्द्र मोटियार, के के गौम ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस उपलक्ष्य में शाखा प्रबंधक ने बैक के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला और बताया कि बैक 24 अप्रैल 1865 को इलाहाबाद में स्थापित हुआ। 1923 में ब्रिटिश लोगों में इसकों मुख्यालय कलकता में स्थापित किया। वर्तमान में बैक का व्यवसाय 3.5 लाख करोड़ तथा लगभग 23000 अधिकारी व कर्मचारी देश सेवा में समर्पित है। शाखा प्रबंधक महोदय ने बैक की विभिन्न योजनाओं जैसे आल बैक आशियाना, ग्रह ऋण योजना, कार लोन व विभिन्न प्रकार की जमा योजना के बारे में जानकारी दी। इस ब्लड़ डोनेशन कैम्प में ग्राहकों व अन्य शहर वासियों ने बढ चढ कर भाग लिया। ब्लड़ डोनेशन कैम्प के समापन पर शाखा प्रबंधक डॉ. एनआर बिश्नोई ने चिकित्सालय प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे