हनुमानगढ,।श्री अरोड़वंश सभा द्वारा टाउन की अरोड़वंश धर्मशाला में चाचा चरण दास पाहुजा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यकर्म के मुख्य अतिथि अबोहर विधायक अरुण नारंग विशिस्ट अतिथि अरोड़वंश सभा अबोहर अध्यक्ष महेंद्र बठला थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियो द्वारा अरूट जी महाराज के के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। समारोह में अरोड़वंश सभा के अध्यक्ष सतीश कटारिया,जसपाल छाबड़ा,राजेंद्र डोडा,राजेश मरेजा,कश्मीरी लाल मिड्ढा आदि ने अबोहर विधायक अरुण नारंग का माल्यार्पण कर सम्मान किया। अरुण नारंग ने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए उपस्थित समाजके लोगो से राजनैतिक क्षेत्र में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि अरोड़वश समाज एकजुटता दिखाए तो कोई भी राजनैतिक पार्टी हमे अनदेखा नहीं कर सकती।कार्यक्रम में चाचा चरण दास पाहुजा,महेंद्र बठला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अबोहर विधासभा में जीत दर्ज कर अरुण नारंग ने अरोड़वश समाज का मान बढ़ाया है। समारोह में समाज के उत्थान व् निर्माण में विशिष्ट योगदान देने वाले समाज की लगभग 190 प्रतिभाओ का अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।इस अवसर
पर डिस्ट्रिक प्रेस क्लब के अध्यक्ष बालकिशन थरेजा,सुनील धूड़िया, राजपाल नागपाल ,कश्मीरी लाल छाबड़ा,केवल कृष्ण बतरा,अश्वनी डुमरा,दीपक कटारिया,भप्पी चुघ,विकास डोडा,दीपक धूड़िया,राजीव छोड़ा,जगमोहन कटारिया,डॉ जगदीश खत्री,आदि मौजूद थे। मच संचालन नरेंद्र मिड्ढा व् इंद्रजीत चराया ने किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे