हनुमानगढ़। चौदह वर्षीय मासूम बालिका से वेश्यावृति करवाने के मामले में मंजू अग्रवाल एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष जगदीश सिंह जग्गी के
नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला। टाउन के जैन शक्ति भवन से शुरू हुआ पैदल मार्च टाउन के मुख्य मार्गों से होता हुआ जंक्शन के भगतसिंह चौक पर जाकर सम्पन्न हुआ। पैदल मार्च में डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में नारों के माध्यम से आक्रोश जताया। भगतसिंह चौक
पर हुई सभा को सम्बोधित करते हुए जगजीतसिंह जग्गी ने बताया कि इस शर्मनाक घटना से हनुमानगढ़ जिले की साख देशभर में धूमिल हुई है। दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के किसी भी नेता ने इस घटना के बारे में अभी तक एक भी शब्द नहीं बोला है। बल्कि सब आरोपियों को बचाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में मासूम बालिका से वेश्यावृति करवाने वाले व अन्य आरोपितों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाने दिया जाएगा। अन्य वक्ताओं ने भी इस घटना पर रोष जताते हुए पुलिस कार्यप्रणाली की निंदा की। इस दौरान कामरेड रघुवीर वर्मा, मोहनलाल लोहरा, ओमप्रकाश मेघवाल, कृष्ण कुमार, रामप्रकाश सुथार, बिट्टू दास, श्याम दास, जितेेन्द्र, हरीराम आदि
मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे