Advertisement

Advertisement

नोटबंदी के बाद डिजिटल लेनदेन में आई कमाल की वृद्धि


बिज़नस खबर । देश में हुई नोट बंदी ने पुरे देश को एक बारगी हिला के रख दिया था । जिसके बाद जिसके बाद से मानो देश की पटरी जरा थम सी गयी थी लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया वेसे-वेसे सब कुछ धीरे-धीरे बदलने लगा और देश फिर से पतरी पर आना शुरू हुआ  हैं ।नोटबंदी के बाद से डिजिटल लेनदेन में भारी वृद्धि देखी गई है । नवंबर में नोटबंदी की घोषणा के बाद से इस साल मार्च तक 64 लाख डिजिटल लेनदेन के जरिये 2,425 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया जो कि इस अवधि से पहले हुये डिजिटल लेनदेन के मुकाबले 23 गुणा अधिक रहा ।
नीति आयोग ने एक बयान में कहा कि मार्च 2017 तक कुल 63,80,000 डिजिटल लेनदेन हुए जो करीब 23 प्रतिशत की वृद्धि है. इनमें कुल 2,425 करोड़ रपये मूल्य का लेनदेन किया गया जबकि पिछले साल नवंबर 2016 तक डिजिटल लेनदेन की संख्या 2,80,000 थी जिनमें करीब 101 करोड़ रुपये की राशि का लेनदेन हुआ था ।
बयान में कहा गया है कि आधार आधारित भुगतान की संख्या भी मार्च 2017 में बढ़कर पांच करोड़ हो गयी जो नवंबर 2016 में ढाई करोड़ थी. इसके अलावा तत्काल भुगतान सेवा से लेनदेन भी मार्च 2017 में बढ़कर 6.7 करोड़ हो गए जो नवंबर 2016 में 3.6 करोड़ थे ।

वहीं देश में चली नोट बंदी के बाद जो डिज़िटल भुगतान का ज़ोर चला तो कुछ ऐसा चला की सब कुछ डिजिटल होता जा रहा हैं । वहीं मोदी जी ने भी भीम एप को लेकर देश भर में बड़ी शुरुआत की हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement