Advertisement

Advertisement

शराब के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा,ग्रामीणों का फैसला शराब ठेकदार को नहीं देगा कोई भी दुकान या जगह


छतरगढ़ (बीकानेर)
    महादेववाली ग्राम पंचायत में शराब की दुकान बंद करने के लिए कई मर्तबा प्रशाशन को पत्र दिया गया पर इसके विपरीत प्रशासन ने गांव में नई दुकान के लिए लॉटरी निकाल दी, मगर एकजुट गांव महादेववाली के लोगों ने ठेकेदार को जमीन व दुकान देने से ही इनकार कर दिया।  दस दिन बाद भी गांव में शराब की दुकान नहीं खुल पाई है। अब शराब ठेकेदार ग्रामीणों में फूट डालने व दबंगों से धमकाने का प्रयास कर रहा है जिसके विरोध में रविवार को  पंचायत मुख्यालय पर आमसभा में यह तय किया कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति शराब दुकान खोलने के लिए जगह उपलब्ध नहीं करवाएगा। इसका संकल्प लेते और किसी भी व्यक्ति पर कोई दबाव बनाने का प्रयास करेगा, तो उसका एकजुट होकर मुकाबला करेंगे।
    संपूर्ण शराब बंदी आन्दोलन की राष्ट्रीय संयोजक पूनम अंकुर छाबड़ा ने कहा की हम उनके हर कदम पर साथ है इसके लिए जो भी प्रयास करने पड़ेंग करेगे प्रदेश के आबकारी आयुक्त को भी अवगत करवा दिया गया है, अब हर परिवार ने यह संकल्प लिया है कि शराब की दुकान खोलने के लिए कोई भी दुकान या जगह उपलब्ध नहीं कराएगा। मंशा राम, गंगा राम,काना राम, एल आर भाटी सहित गांव के लोगो ने, जिला कलेक्टर, जिला आबकारी अधिकारी,उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर चेता दिया मगर किसी भी स्तर पर सुनवाई नहीं हुई। प्रशासन ने शराब ठेका खोलने की अनुमति दे दी, मगर अब कोई भी गांववासी शराब ठेका खोलने के लिए किराए-गिरवी दुकान या रिक्त जमीन नहीं देगा। इसके लिए सभी लोग संकल्पबद्ध व एकजुट हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement