Advertisement

Advertisement

सामूहिक विवाह आयोजन -शिव शक्ति जागरण मंडल ने करवाया 6 कन्याओं का सामूहिक विवाह


हनुमानगढ़। शिव शक्ति जागरण मंडल द्वारा रविवार को जंक्शन स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला में 6 कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि समिति द्वारा पिछले 5 वर्षों से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गरीब और जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं का विवाह करवाया जाता है जिसमें उन्हें रोजमर्रा में काम आने वाली घरेलू सामग्री मंडल द्वारा दी जाती है। आज सामूहिक विवाह में 4 कन्याओं के हिंदू रीति रिवाज से फेरे करवाए गए एवं 2 जोड़ों के सिख मर्यादा के अनुसार आनंद कारज करवाएंगे। इसके पश्चात रात्रि को मां भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया गया जिसमें आमंत्रित भजन गायक तरुण सागर , गोपाल जिंदल, ममता अनजान, मुकेश राठी ने माता के सुंदर सुंदर भजनों का गुणगान कर श्रद्धालुओं को भक्ति रंग में रंग दिया। जागरण से पूर्व मुख्य यजमान सीमा गाड़ी सुरेंद्र गाड़ी और योजना अग्रवाल देवेंद्र अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर माता की जोत जगाई। इस मौके पर बालकृष्ण गर्ग ,कर्नल राजेंद्र प्रसाद शर्मा, रमेश गुंबर ,अमृत लाल सिंगला, सत्यपाल गर्ग ,सुरेश लाल शर्मा ,मदन लाल गोयल , सुरेंद्र बलहाड़िया, सुशील खुराना ,इंद्रजीत कालिया, गोपाल जिंदल ,मोहित बलहाड़िया, महेश जसूजा, अरुण अग्रवाल ,आशु गर्ग ,राधिका खुराना ,अंकित चांडक, नरेश अरोड़ा, जग्गी चौहान ,लखन कुमार ,संजीव गिल्होत्रा, बंटी सारस्वत, सुशांत डोडा ,अमित कुमार, विक्की पुरोहित ,हैप्पी पुरोहित, श्री राम चौधरी ,दीपू शेखावत ,हरीश बंसल ,निशांत, रविंद्र गोयल व अन्य समिति के सदस्यों ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement