Advertisement

Advertisement

श्री करणपुर सहित पूरे राज्य में फिजियोथैरेपी के तीन दिवसीय निशुल्क कैम्प का आयोजन 25 से

डॉ. मनीषा वर्मा (फिजियोथेरेपिस्ट)

मनजीत सिंह (श्री गंगानगर):-राज्य सरकार द्वारा फिजियोथैरेपी की तरफ आमजन के रुझान को देखते हुये 25अप्रैल से 27 अप्रैल तक तीन दिवसीय निशुल्क कैम्प का आयोजन श्री करणपुर सहित प्रदेश के सभी जिला व चुनिन्दा राजकीय चिकित्सालयों में किया जा रहा है।
    श्री करणपुर राजकीय चिकित्साल्य में नियुक्त फिजियोथैरेपिस्ट डा. मनीषा वर्मा ने बताया कि व्यायाम के जरिये मासपेशियों को सक्रिय बनाकर किये जाने वाले इलाज को फिजियोथैरेपी(भौतिक चिकित्सा)कहते है।आधुनिक जीवन शैली के साथ ब्लड प्रेशर,शुगर,कमर दर्द,गर्दन दर्द,घुटने का दर्द जैसी बीमारियां बढ़ती जा रही है। अगर आप समुचित इलाज व दर्द के लिये दवाइयां नही लेना चाहते तो फिजियोथैरेपी की सहायता लेकर कई गम्भीर रोगों से मुक्त्ति पाई जा सकती है।
  डा.मनीषा वर्मा ने बताया कि फिजियोथैरेपी की आये दिन बढ़ती जा रही मांग को ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार द्वारा 25अप्रैल से 27 अप्रैल तक सुबह8से सांय 3 बजे तक फिजियोथैरेपी के निशुल्क कैम्प का आयोजन जिला राजकीय चिकित्सालयों सहित चुनिन्दा राजकीय चिकित्सालयों में किया जा रहा है।इसी दौरान हमारे राजकीय चिकित्सालय में भी कैम्प में फिजियोथैरेपी द्वारा डायबटिज(शुगर),गर्दन दर्द,कमर,जोडो, कोहनी,घुटनो,ऐडी, पुरानी चोट के दर्द,रीढ़ की हड्डी के छलों का खिसकना,साइटिका(रिंगन बाय),गठिया,बच्चों का समय पर विकास न होना(सेरेब्रल पाल्सी),फ्रेक्चर के बाद जकड़न,लकवा जैसी बीमारियों का इलाज किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement