Advertisement

Advertisement

हॉकी चेम्पियनशिप के लिए राजस्थान टीम का प्रशिक्षण कैंप हनुमानगढ़ में आयोजित


हनुमानगढ़। हॉकी राजस्थान के तत्वाधान में आयोजित 7वीं सब जूनियर मैन हॉकी चैंपियनशिप के लिए राजस्थान टीम का प्रशिक्षण कैंप हॉकी हनुमानगढ़ में आयोजित किया गया। हॉकी राजस्थान के संयुक्त सचिव व हॉकी हनुमानगढ़ के अध्यक्ष मलकीत सिंह मान ने बताया कि पिछले छः दिन से चल रहे प्रशिक्षण कैंप में राजस्थान के विभिन्न जिलों से सब जूनियर हॉकी खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित 7वीं नेशनल सब जूनियर हॉकी पुरुष 2017 का आयोजन 24 अप्रैल 2017 से 5 मई 2017 तक बेंगलुरु में करवाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम भी भाग लेगी। जिसका प्रशिक्षण कैंप हनुमानगढ़ में चल रहा है। रविवार को हॉकी राजस्थान के संयुक्त सचिव व हॉकी हनुमानगढ़ के अध्यक्ष मलकीत सिंह मान ने राजस्थान टीम की घोषणा की व खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय खेल से जुड़े रहने और खेलों के विकास को बढ़ावा देने में युवाओं के सहयोग की सराहना की। इस मौके पर राजस्थान टीम के कप्तान के रूप में विजेंद्र कुमार जयपुर और उप कप्तान  दानिश हनुमानगढ़ नियुक्त किए गए। राजस्थान हॉकी टीम में राजदीप सिंह, करण सैनी, निखिल, जय गोड़, सचिन अलवर, दानिश,भूपेंद्र सिंह ,पंकज गोदारा, कमलेश हनुमानगढ़, कुलजीत सिंह, सोहन, वीरेंद्र कुमार, अंकित जयपुर ,अक्षित जैन भीलवाड़ा, हर्षित शर्मा कोटा ,शिवम बीकानेर ,गुलफान, देवेश धौलपुर का चयन हुआ। इस टीम के कोच हरवीर सिंह ,मैनेजर सीताराम नियुक्त किए गए। प्रतियोगिता के लिए राजस्थान हॉकी टीम को खेलने वाली किट विवो स्मार्टफोन की ओर से दी गई। विवो मोबाइल फोन हमेशा राष्ट्रीय खेल को सहयोग करता रहा है। विवो मोबाइल फोन ने खिलाड़ियों को किट व ट्रैक सूट देकर खिलाड़ियों के मानसिक विकास को बढ़ावा दिया है। हॉकी कोच हरवीर सिंह ने विवो कंपनी के अधिकारियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement