सादुलपुर (ओमप्रकाश)। राजथान शिक्षक संघ शेखावत की पूर्व नियोजित बैठक पूर्व अध्यक्ष धर्मपालसिंह पूनिया की अध्यक्षता में समन हुइ्र जिसमें शिक्षक संघ शेखावत के दोनों संगठनों का विलय किया गया। बैठक में शिशपालसिंह पूनिया ने शिक्षा विभाग को सरकार द्वारा तहसनहस किये जाने के षडय़त्र के बारे में अवगत करवाया। रतनसिंह पूनिया ने एकीकरण, सामानीकरण, सैटप परिवर्तन की आड़ में प्राथमिक शिक्षा को समाप्त कर निजीकरण की जड़े मजबूत कर प्राथमिक शिक्षकों के पद समाप्त करने के विचार से अवगत करवाया। धर्मपाल कस्वां ने नि:स्वार्थ संगठनों के एकीकरण के साथ संगठन को ताकतवर बनाने पर बल दिया। विरेन्द्रसिंह मॉजू द्वारा भी प्राथमिक शिक्षा को बचाने के लिए न्यायालय में संगठन द्वारा दावा करने का सुझाव रखा गया। जिला मंत्री वेदपाल मलिक ने जिला व पंचायत समिति कार्यालयों में कार्यशैली की निन्दा की ओर कार्यालय को नियमानुसार, कर्मचारी वर्ग का हित यथा समय पर समन्न कराने के लिए कार्ययोजना तैयार कर अधिकारियों से रूबरू होना तय किया। बैठक में संगठन का वार्षिक अधिवेशन व चुनाव 23 अप्रेल को करवाने का निर्णय लिया गया तथा 15 सूत्री मांग पत्र, 2012 की समस्या, समयचक्र ओर शिक्षक व शिक्षा हित मेें वार्षिक अधिवेशन में वार्षिक अधिवेशन नर्द कार्यकारिणी चयन की घोषणा की। बैठक में प्रान्तीय सरक्षंक भगतसिंह, तहसील शाखा अध्यक्ष व मंत्री सहित कार्यकारिणी के समस्त सदस्य व सैकड़ो शिक्षको ने शिरकत की। वही नरेशकुमार राव, हवासिंह, प्रेमसिंह, सुभाषचन्द्र पूनिया, शिक्षक सुरेन्द्र कुमार, वेदपाल गगोर व शारिरीक शिक्षक रघुवीरसिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे