दिलीप सेन की रिपोट
प्रतापगढ़ ।शहर के कस्बा चौकी मैं आयोजित सीएलजी की बैठक में कम सीएलजी सदस्यों के संख्या में सीएलजी की बैठक डीवाई एसपी शैतान सिंह व शहर कोतवाल मांगीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में आयोजित हुई सीएलजी की हर बैठक में सीएलजी के सदस्यों का रुझान कम होता नजर आ रहा है वही सीएलजी की बैठक में हर बार वही पुराने मुद्दे उठे लेकिन समाधान का कोई असर नजर नहीं आया बात करें सीएलजी बैठक की तो हर बार अतिक्रमण का मुद्दा बस स्टैंड पर आए दिन लग रहा जाम से परेशान बस स्टेशन वाले बार बार एक ही अलाप करते नजर आते हैं कि बस स्टैंड पर से अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए वही तितर-बितर खड़ी थेला गाड़ियों को यथावत स्थान पर लगाई जावे वहीं दूसरी ओर शहर में जगह-जगह आवारा सूअरों कि दिन में दिन भरमार होती जा रही है जिस से आम जन परेशान होता नजर आ रहा है वही गायों का सब्जी मंडी सदर बाजार में घूमते हुए आये दिन आमराहगिर को परेशानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं जिस की ओर से नगर परिषद द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं वहीं दूसरी ओर सीएलजी की बैठक में आयोजित होने वाले रामनवमी के जुलूस को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की पुलिस द्वारा अपील की गई वहीं सीएलजी सदस्यों को सहयोग बनाने की वही शहर कोतवाल मांगीलाल बिश्नोई ने कस्बा चौकी के पास यातायात कर्मी बदलने का भी कहा गया शहर कोतवाल बिश्नोई ने बताया कि जब भी शहर कोतवाल शहर का राउंड लगाने के लिए जब भी निकलते हैं तब कस्बा चौकी के पास लगा यातायात पुलिसकर्मी भेरूलाल राव अपने जगह पर नहीं मिलता है सीएलजी बैठक में शहर कोतवाल मांगीलाल विश्नोई ने यातायात प्रभारी रामसिंह को भेरूलाल जगह अन्य यातायातकर्मी को लगाने की बात कही वही नए आए डीवाईएसपी शैतान सिंह ने सभी सीएलजी सदस्यों से परिचय करते हुए कल होने वाले रामनवमी जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की इस दौरान सीएलजी बैठक में चौकी प्रभारी मनीष खटीक, राजवीरसिंह, प्रधान जाट, हरिसिंह ,भूपेंद्र सिंह ,सोनू, मनीष, विक्रम सिंह सहित पुलिसकर्मियों के साथ सी एल जी सदस्य मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे