File photo |
राष्ट्रीय खबर । देश में बीजेपी के लगातार बढ़ते सम्राज्य को आप और हम भलीभांति पूर्वक जान भी रहे हैं । अभी हाल ही में हुए प्रदेश स्तरीय चुनावों में यूपी और उतराखंड में मिली बड़ी जीत से बीजेपी काफी उत्साहित नजर आ रही हैं । वहीं अब ओडिशा में भी बीजेपी ने नजर तेज़ कर दी हैं । ओडिशा में बीजेपी की दो दिविसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भुवनेश्वर पहुंचे अमित शाह ने वहाँ रोड़ शो किया ।
वहीं बताया जा रहा हैं इस बैठक में बीजेपी महासचिवो की बैठक होनी तय हैं जिसमे चुनावों के साथ-साथ राज्य में चल रही योजनाओं की भी चर्चा होने की बात सामने आ रही हैं ।
ओडिशा पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत से खुश पार्टी अध्यक्ष
दरअसल ओडिशा के पंचायत चुनाव में मिली जबरदस्त जीत से उत्साहित भाजपा अध्यक्ष अमित शाह विधानसभा चुनाव में भी जीत के सिलसिले को कायम रखना चाहते हैं। भाजपा बीजू जनता दल में इस समय घमासन भी मचा हुआ है ।भाजपा आलाकमान को लगता है कि इस घमासान का फायदा उठाने का यह उचित समय है ।शनिवार से भुवनेश्वर में शुरू हो रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे ।
अगले चुनाव में बीजेपी को सत्ता में लाने का लक्ष्य
इस संबंध में शुक्रवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जिस तरह 2014 में जन समर्थन पीएम मोदी को मिला, 2017 में आते-आते उस अपार लोकप्रियता में इजाफे के साथ एक नया रूप देखने को मिला है । 2019 में देश और ओडिशा में चुनाव होने हैं । हमारी दो तरफ़ा नीति है । सरकार के माध्यम से देश की आकांक्षा को पूरा करना और उसे पूरा करने के लिए सफल संगठन बनाना ।प्रधान ने कहा कि ओडिशा पीएम मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं की प्रयोगशाला है । वहीं मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान यही नहीं रुके उन्होंने मीडिया को साफ़ कर दिया की उनका लक्ष्य आने वाले चुनावों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिलाना हैं ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे