नाजायज रूप से व कूटनीति चाल चलकर चुनाव करवाने का आरोप,चुनाव करवाकर धर्मशाला की नई कार्यकारणी का गठन


हनुमानगढ । टाउन नई आबादी स्थित पंचायती धर्मशाला के पूर्व अध्यक्ष हनुमानसिंह बिश्नोई ने कुछ लोगो पर नाजायज रूप से व कुरनीति चाल चलकर चुनाव करवाने का आरोप लगाते हुए आगामी 09 अप्रेल रविवार को प्रातः 11 बजे धर्मशाला समिति सदस्यों की बैठक बुलाई है जिसमें चुनाव करवाकर धर्मशाला की नई कार्यकारणी का गठन किया जायेगा। समिति संरक्षक जगतार सिंह व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बाघला ने बताया कि पूर्व चुनाव कुछ लोगो द्वारा नाजायज रूप से करवाये गये थे और इस चुनाव से पूर्व समिति संरक्षक व 129 स्थाई सदस्यों से कोई सलाह व मशवरा नही किया गया था और समिति का गठन कर दिया गया। इसलिए 09 अप्रेल रविवार को आयोजित सभी समिति सदस्यों की बैठक में राय-मशवरा कर धर्मशाला समिति की नई कार्यकारणी के चुनाव करवायें जायेगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ