Advertisement

Advertisement

खबर लगने से व्यक्ति ने खोया आपा दे डाली पत्रकार को धमकी,पुलिस ने दर्ज़ किया मामला जांच शुरू

खबर प्रकाशित करने को लेकर  पत्रकार को मिली जान की धमकी 
दिलीप सैन की रिपोर्ट प्रतापगढ़ । जिले के छोटी सादड़ी  के प्रातः काल संवाददाता को जान से मारने की धमकी मिली  इधर संवाददाता ने मिली धमकी को लेकर छोटी सादड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया छोटीसादड़ी शहर प्रातः काल संवाददाता उमेश टेलर को भंवर माता ट्रस्ट मंत्री के बेटे ने संवाददाता को जान से मारने एवं हाथ पांव तोड़ने की धमकी दी है पुलिस थाना अधिकारी प्रदीप बिट्टू ने बताया कि प्रात काल संवाददाता संवाददाता अष्टमी के पर्व पर भंवर माता मंदिर में समाचार कवरेज करने के दौरान लक्ष्मी नारायण उर्फ धोरू पुत्र प्रहलाद राय  साहू ने संवाददाता को श्री भंवर माता मंदिर के मुख्य गेट पर  जान से मारने एवं हाथ पांव तोड़ने की धमकी दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है गौरतलब है कि संवाददाता द्वारा कुछ दिनों पूर्व भंवर माता मंदिर में सुविधाओं का अभाव एवं चित्र नवरात्रि में माता के समाचार प्रकाशित करने से ट्रस्ट मंत्री जी के पुत्र भड़क गए और संवाददाता को जान से मारने की धमकी भी दे दी इस घटना को लेकर छोटीसादड़ी उपखंड के पत्रकारों में व प्रतापगढ़ में के जिला पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है पत्रकार और बताएं कि इस प्रकार कोई खबर प्रकाशित होने के बाद अगर पत्रकार को धमकी मिलती है तो यह पत्रकार संगठन सहन नहीं करेगा इसके लिय जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की पूर्व जोर से मांग करेंगे


इनका कहना

 छोटीसादड़ी मैं प्रात काल के संवाददाता को जान से मारने की धमकी मिली जिसका  संवाददाता ने मामला दर्ज करवाया जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी

प्रदीप बिट्टू
 थानाधिकारी छोटी सादड़ी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement