73 किलो डोडा चुरा और 400 ग्राम अफीम पकड़ी,आरोपी फरार


दिलीप सैन की रिपोर्ट

प्रतापगढ़ ।जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के निर्देश पर जगह जगह चल रही कार्रवाई के दौरान धरियावद थानाधिकारी   उदय सिंह को मुखबिर से सूचना मिलने पर अधिकारी के साथ ए एस आई छबि लाल रघुनाथ सिंहजी हेड कानी गटुसिंह 177 कानी महेश 394 राज कुमार 653 के साथ चालक सुरेन्द्र सिंह मय जाब्ता से गाव मांडवी पहुचे जहा कुवे पर चकी लगा रखी जहा से 73 किलो डोडा चुरा के साथ 400 ग्राम अफीम को जब्त किया मुल्जिम नन्द लाल पिता नाथू लबाना मोके से फरार हो गया इधर  पुलिस ने  माल को जब्त कर कार्यवाही शुरू की

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ