4 एम.एल.(राजेन्द्र गोयल)
ग्राम पंचायत 5ई छोटी नाईवाला की सरपंच संगीता सिंगाठीया के नेतृत्व में आज राशन कार्डो पर खाद्य सुरक्ष्या की मोहर लगाने हेतु की समस्त ग्रामीणों ने एस.डी.एम. यसपाल आहूजा को एक ज्ञापन सौंपा।जानकारी अनुसार सरपंच संगीता ने बताया की हमारी ग्राम पंचायत में आज तक एक भी राशन कार्ड पर खाद्य सुरक्षा की मोहर नहीं लगी है। सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायतो को प्राप्त खाद्य सुरक्षा की अपीलों को जांच उपरान्त अंतिम निस्तारण हेतु एस.डी.एम. कार्यालय में 9/3/17 को प्रस्तुत कर दी गयी है।परन्तु आज तक हमारी ग्राम पंचायत की अपीलों का निस्तारण नहीं किया गया है। जिससे ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों व आम लोगो में भारी रोष है।क्योकि इस दौरान अन्य ग्राम पंचायतो की अपीलों का निस्तारण किया जा रहा है।जब की हमें वंचित रखा जा रहा है।हमारी पंचायत में लगभग 90 प्रतिसत लोग मजदुर वर्ग के है।दूसरी पंचायतो में खाद्य सुरक्षा की 100 पर्सेंट से ऊपर है परन्तु हमारी पंचायत में 96 पर्सेंट है। फिर भी हमारी पंचायत को सरकारी योजनाओ से वंचित रखा जा रहा है।रासन डीलर का भी लोगो के प्रति व्यवहार सही नहीं है।अगर सम्बंधित विभाग हमारी पंचायत में सर्वे करवा कर जांच करे तो लगभग परिवार इस के पात्र होंगे।जबकि अपात्र जो बहुत अमीर है उनको राशन दिया जा रहा है और गरीब आदमी को दर-दर भटकना पड़ रहा है।सरपंच ने बताया की हमारी नयी पंचायत होने के कारण हमारी किसी भी विभाग में सुनवाई नहीं की जाती चाहे वो पंचायत समिति हो रसद विभाग हो सदर थाना हो।आज इनके साथ ज्ञापन देने में पंच देवेन्द्र चान्दोरा,लक्ष्मी नेहरा,मीरा देवी,राजेश सिंगाठीया,सचिव शंकर लाल टाक,मोहन नेहरा सहित सैंकड़ो महिलाये व पुरुष मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे