Advertisement

Advertisement

तीन दिवसीय नि:शुल्क फिजियोथैरेपी कैम्प का कल अन्तिम दिन,अब तक 330 ने उठाया लाभ


मनजीत सिंह(श्री गंगानगर):- फिजियोथैरेपी में आमजन के बढते रुझान को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के जिला चिकित्साल्यो एंव चुनिन्दा राजकीय चिकित्साल्यो में 25 से 27 अप्रैल तक लगाये जा रहे तीन दिवसिय फिजियोथैरेपी निशुल्क कैम्प का कल अन्तिम दिन है !
                 राजकीय चिकित्साल्य श्री करणपुर में नियुक्त फिजियोथैरेपिस्ट डा.मनीषा वर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि हमारे कैम्प में आज दुसरे दिन अब तक विभिन्न रोगों से पीड़ित 330 मरीजों ने फिजियोथैरेपी लेकर कैम्प का लाभ उठाया है ! एन सी डी अनुभाग काउंसलर सन्दीप यादव ने बताया कि इस फिजियोथैरेपी कैम्प में आई सी टी सी प्रभारी शशांक गुप्ता सहित समस्त स्टाफ कैम्प को सफल बनाने में तन-मन से अपना अमूल्य सहयोग कर रहा है!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement