अनूठी पहल -महानरेगा में काम करते हुए मजदूरों को अध्यापकों ने दिलायी बाल विवाह नही करवाने की शपथ


दिलीप सेन की रिपोट 

   प्रतापगढ़ ।  बुधवार को ग्राम पंचायत मोटाधामनिया के गांव बगडावद मे राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय बगडावद के अध्यापकों ने अपने विभागीय कार्य निर्वहन के साथ साथ अपने साथ दायित्व का परिचय कार्यवाहक प्रधानाध्यापक धनराज मीँणा के  नेतृत्व मे विधालय के स्टाफ कुछ समय के लिए गांव मे मनरेगा के तहत चल रहे तलाई निर्माण कार्य पर जाकर वहा उपस्थित ग्रामीणों से आगामी दिनों मे आने वाले सावों मे अपने परिवार गांव ओर आस पास पडौस में कही भी बाल विवाह रोकने हेतु प्रेरित किया गया
वहा उपस्थित समस्त महिला पुरूषों एवं नवयुवकों के विवाह की कानूनी एवं वैधानिक उम्र लड़की 18 वर्ष की लड़के की 21 वर्ष होने के बाद ही विवाह करवाने की जानकारी दी गयी एवं छोटी उम्र शादी करवाने पर होने वाली हानियों एवं कानूनी सजा के प्रावधानों पर प्रकाश डाला जिससे प्रेरित होकर सबसे ज्यादा महिलाओ ने रूचि लेते हुए अपने अपने परिवार एवं गांव मे कही भी बाल विवाह नही करने व बेटीयों को ज्यादा से ज्यादा पढाने की शपथ ली!तथा कही भी बाल विवाह होने पर रूकवाने के लिए तत्काल प्रशासन को सूचना देने का निर्णय लिया
इस अवसर पर सुनील कुमार शर्मा महावीर सिह लक्स्मन सिह राजु चौधरी  अंकितसिह रूपलाल मीणा मानमल मीणा रकमेश्वर मीणा दशरथ सिह रमीला मीणा लीला बाई लक्स्मी मीणा मीरा बाई सहित कई महिला पुरूष ओर नवयुवक मौजूद थै

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ