हनुमानगढ़। गेहूँ की सरकारी खरीद में तुलाई का भुगतान ठेकेदार से करवाने,घटोती को तोले से वसूलने के विरोध में तोला यूनियन के सदस्यों ने जंक्शन धान मंडी स्थित कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय में प्रदर्शन कर सचिव लाजपतराय खुराना को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि समर्थन मूल्य पर गेहू की खरीद कर रही एफसीआई ने इस बार गेहू की तुलाई का भुगतान ठेकेदार से करवाने व् तुलाई के बाद गेहू के थेलो का उठाव करवाते समय आने वाली घटौती को तोले से वसूलने का टेंडर पास किया है जो नाम मात्र की मजदूरी पर फसलों की तुलाई करने वाले तोले के हित में नहीं है जिसका तोला यूनियन विरोध करती है। प्रतिनिधि मंडल में शामिल सतपाल टांडी ने
बताया कि पूर्व में एफसीआई द्वारा तुलाई का भुगतान कच्चा आढ़तिया को आढ़त के साथ कर दिया जाता है और गेहू भराई करते समय खाली थैले का वजन 450 ग्राम रह जाता है रह जाता है जबकि एफसीआई ठेकेदार द्वारा उसी थैले का वजन 730 ग्राम मानकर थेलो को लोडिंग के समय वापिस तोलकर घटौती काटी जाती है।इससे गेहू के थेलो में घटती तो आएगी ही। इसलिए यह निर्णय तोलो को मंजूर नहीं है। ज्ञापन में तुलाई भुगतान पूर्व की भांति करवाने व् तुलाई के 12 घंटे के पश्चा त्तोले की उठाव के समय घटौती की जिम्मेवारी न होने के आदेश होने तक गेहू की सरकारी खरीद की तुलाई बंद करने की चेतावनी दी है । मंडी समिति सचिव ने ठेकेदार से यूनियन सदस्यों की बैठक करवाकर समस्या समाधान का आश्वासन दिया है।इस अवसर पर रामस्वरूप बागड़ी,चिमनलाल,बंसीधर थोरी,दर्शन जांड,सुभाष सेतिया,नरेंद्र मौर्य,सुभाष पूनिया,बहादुरसिंह,सूरजभान आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे