हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की कार्यशाला का आयोजन बुधवार को जंक्शन स्थित किसान भवन में जिला संयोजक देशराज पंवार की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि मोर्चा के संभाग प्रभारी ओमप्रकाश नायक विशिष्ट अतिथि कृषि उपज मंडी समिति के चेयरमेन रामेश्वर चावरिया,नगरपरिषद उपसभापति नगीना बाई थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए संभाग प्रभारी ओमप्रकाश नायक ने कहा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ओ पी महेंद्रा के निर्देशानुसार सभी जिलों में बैठके आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत देश को कैश लैस देश बनाने के लिए लॉन्च किये गए भीम ऐप का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की 126 जयंती वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीम ऐप लॉन्च कर अनुसूचित जाति का मान बढ़ाया है। उन्होंने कार्यशाला में मौजूद सभी मोर्चा सदस्यों को आवश्यक रूप से अपने मोबाईल में भीम ऐप डाऊनलोड कर इस ऐप का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनो को साकार करने में सहयोग का आह्वान किया। कृषि उपज मंडी समिति के चेयरमेन रामेश्वर चावरिया,नगरपरिषद उपसभापति नगीना बाई ने बताया कि सविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की 126 जयंती 14 अप्रैल शुक्रवार को अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा किसान भवन
में समारोह पूर्वक मनाई जाएगी।बैठक में अर्जुन बागड़ी,अशोक जोइया,पार्षद राजेश पंवार,कुलदीप भोभिया,रमेश पेंटर, मदन कड़वा,मूलचंद नायक,राकेश नायक आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे