मई से किसानो को चाहिए 1200 क्यूसेक पानी,कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


हनुमानगढ़। भाखड़ा नहर में एक मई से 1200 क्यूसेक पानी दिलवाने की मांग को लेकर भाखड़ा नहर क्षेत्र के किसानो ने बुधवार जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल गुरदीप सिंह शाहपीनी ने बताया कि नरमा व्क पास की बिजाई सबसे उपयुक्त समय मई माह होता है और बागो में भी इसी समय पानी की सख्त आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि मार्च माह में जब नहर बंदी ली गयी थी तब भाखड़ा का पोंड लेवल 1526 फुट था जो अब बढ़कर 1540 फुट हो चूका है पोंड में प्रतिदिन पानी की आवक लगभग 22-25 हजार व् निकासी 14-15 हजार क्यूसेक है पानी की उपलब्धता को देखते हुए क्षेत्र के किसानो को 1200 क्यूसेक पानी  चाहिए जिससे किसान अपनी  नरमा व् कपास की फसल की बिजाई सही समय पर कर सके और  और  बागो को  बचा सके। मांग नहीं मने जाने पर किसानो ने आंदोलन की चेतावनी दी है। जिला कलक्टर ने गुरुवार को होने वाली बीएमबी  बैठक के पश्चात समस्या के समाधान  आश्वासन दिया है। इस अवसर पर श्योपत बेनीवाल,प्रवीण कड़वासरा,भीमसेन गोदारा,हरगोविंद सिंह,भरपूर सिंह,सुरेंद्र जाखड़,विजय नेहरा,एडवोकेट राजेंद्र मुंड आदि किसान मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ