जल संसाधन मंत्री ने किया रोड़ निर्माण कार्य का शिलान्यास


हनुमानगढ़। रविवार को जंक्शन गंगानगर फाटक स्थित हनुमान मन्दिर से सुरतगढ रोड़  सेन्टर जैल तक करीब 1.5 किमी सड़क शिलान्यास जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, सभापति रजाकुमार हिसारिया, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्रोई, जिला प्रवक्ता जसप्रीत सिंह, पार्षद राजेश मदान ने संयुक्त रूप से किया। ज्ञात रहे है कि शहरवासियों की इस सड़क को बनाने की मांग काफी लबे समय से थी जिसका जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप के प्रयासों से इसका निर्माण हो रहा है जिससे शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस मौके पर नन्दलाल तायल, गोपाल तायल, कपूर, जुगल राठी, इन्द्राज डूडी, पवन झुूरिया, गुरमेल सिंह, नरेन्द्र वधवा, राजेश गुप्ता, दुलीचंद बंसल व अन्य शहरवासी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ