Advertisement

Advertisement

शिव शक्ति जागरण मण्डल हनुमानगढ़ की बैठक हुई आयोजित


हनुमानगढ़। शिव शक्ति जागरण मण्डल हनुमानगढ़ की बैठक जंक्शन स्थित होटल ग्रांउंड इन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति वरिष्ठ सदस्य सुरेन्द्र गाडी ने की। बैठक में समिति द्वारा 23 अप्रैल को करवाये जाने वाले सामुहिक विवाह की तैयारियों संबंधी चर्चा की गई। बैठक में सभी कार्यकत्र्ताओं को अल्रग अलग जिमेवारियां सौंपी गई। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 23 अप्रैल को 15 कन्याओं का सामुहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि समिति हर वर्ष गरीब व जरूरमंद कन्याओं का सामुहिक विवाह करवाती है । इस बार के कार्यक्रमों में सुबह 9 बजे बारात स्वागत, 11 बजे आर्शीवाद समारोह व 4 बजे विदाई समारोह का आयोजन होगा जिसके पश्चात रात्रि को मां भगवती का विशाल जागरण होगा। उन्होने बताया कि सामुहिक विवाह कार्यक्रम में कन्याओं का रोजमर्रा में घरेलु उपयोग में आने वाली जरूरत की वस्तुएं समिति द्वारा उपहार में दी जायेगी। उन्होने बताया कि सामुहिक विवाह व जागरण की तैयारियां चरम पर है जिसके अन्तिम रूप दिया जा रहा है और सभी कार्यकत्र्तााओं को अलग अलग जिमेवारियां सौंपी जा चुकी हँै। आज बैठक में महेश ओझा, गोपाल जिन्दल, सुशील ाुराना, अंकित चाण्डक, सुरेश लाल शर्मा, बंटी सारस्वत, संजीव मल्होत्रा, पवन धींगडा, आशु गर्ग, शशांक डोडा, अरूण अग्रवाल, रवि निमीवाल आदि सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement