Advertisement

Advertisement

सैना की आतंकियों से टक्कर,टॉप हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर को सैना ने मार गिराया

हिज्बुल मुजाहिदीन
फोटो गूगल सर्च

नेशनल न्यूज़ । अभी-अभी खबरे आ रही हैं की भारतीय सैनिको ने बड़ी कामयाबी को छूटे हुए पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन की कमान संभालने वाले सबज़ार भट्ट को मार गिराया है । वहीं मीडिया में आ रही खबरों की माने तो आतंकियों ने शुक्रवार रात सेना के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया था । जिसके बाद सेना ने वहां अपनी घेराबंदी कर दी थी ।वहीं सैना को पता चला की  सबज़ार सहित 3 आतंकवादी त्राल के सेमोह गांव में एक घर के अंदर छिपे हुए हैं ।

त्राल के सेमाेह गांव में रात करीब 9 बजे संदिग्ध आतंकियों द्वारा अचानक फायरिंग शुरू कर दी गई। इसके बाद घटनास्थल के आसपास के मकानों को खाली करवा लिया गया और  सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। मदद के लिए सेना के जवानों की और टुकड़‍ियां वहां भेजी गई। इस दौरान ही माना जा रहा हैं की सेना की गोलीबारी में सबजार मारा गया हैं । इलाके में सेना का अभियान अभी भी जारी है। 

सबज़ार को आतंकी बुरहान वानी का करीबी माना जाता था और वह उसी के साथ रहा कहता था। बुरहान के साथ वो कई तस्वीरों और वीडियो में नजर आ चुका था। सबजार के साथ फैजान अहमद नाम का एक और आतंकी भी मारा गया है। तीसरे आतंकी के साथ मुठभेड़ जारी है।

वहीं वहां पर मोजूद आम लोगो ने भी पत्थरबाज़ी शुरू कर दी । आंतकियो पर की गयी पत्थरबाज़ी के बाद सेना ने आम लोगो को पीछे हटने की गुजारिश की हैं जिसके बाद आम लोगो पीछे हटे और सैना ने सही तरीके से मोर्चे को सम्भाला । 

वहीं मीडिया में आ रही रिपोर्ट के अनुसार हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर मारा जा चुका हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement