हनुमानगढ़ टाऊन के नवजीवन नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र में आज संगरीया विधायक कृष्ण कड़वा ने नशा पीड़ीत लोग जो इस संस्था में भर्ती है उनको नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और नशा छोड़ कर जीवन की मुख्यधारा से जोडऩे को कहा । संस्था के डारेक्टर राजवीर सिंह शेखावत ने नशा पीड़ीत लोगो के बारे में कृष्ण कड़वा को जानकारी दी की नशा एक बीमारी है इसका इलाज सम्भव है इस कार्यक्रम में संस्था के काऊन्सलर सुरेन्द्र कत्याल,श्रवण सिंह, Ex सरपंच मसानी मोहन सिंह,राजीव कासनियॉ,भरत कत्याल,रिशी मूटनेजा,अनिरूद्व जोशी,सोनू बिश्रोई,अर्जुन कत्याल,रेशम सिंह लालगढ़,गुरजीवन सिंह मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे