हनुमानगढ़ - जंक्शन में वार्ड 6 में हुआ सीसी रोड़ का शुभारम्भ

hanumangarh news, cc road opening

हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड 06 में सीसी रोड़ का शुभारम्भ सोमवार को सभापति राजकुमार हिसारिया, उपसभापति नगीना बाई, भाजपा नेता अमित सहु, पार्षद महेष शर्मा , कुलदीप भोभिया, राजेष कड़वासरा, कालुराम शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर पार्षद महेष शर्मा ने बताया कि इस सड़क के निर्माण की मांग वार्डवासियों की लम्बे समय से थी

 और इसके निर्माण से वार्डवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस मौके पर राजू, प्रवीण, बनवारी लाल, मलकीत सिंह, अमर सिंह, भाजपा वरिष्ठ उपपाध्यक्ष पुरूषोतम सोनी, देवीलाल व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ