Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर - न्याय आपके द्वार कार्यक्रम हो रहा सफल, दसवे दिन तक 459 राजस्व मामले हुए निस्तारित, देखे कल कहाँ लगेंगे शिविर

न्याय आपके द्वार, श्रीगंगानगर न्यूज़

राजस्थान/श्रीगंगानगर न्यूज़ । राजस्व लोक अदालत अभियान- न्याय आपके द्वार 2017 कार्यक्रम के तहत दसवें दिन कुल 459 राजस्व मामलों का निस्तारण किया गया। 

जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने बताया कि राजस्व लोक अदालत अभियान- न्याय आपके द्वार 2017 के तहत दस ग्राम पंचायतों में राजस्व शिविरों का आयोजन संबंधित अटल सेवा केन्द्रों में किया गया। कार्यक्रम के तहत दसवें दिन ग्राम पंचायत 4एलएल, 5एलएल, हाकमाबाद, 2 डब्ल्यू, 4 जेजे, 30 पीएसए, 8केबी, 2 जीडीबी, 7एपीडी, काबा ग्राम पंचायतों में राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 459 राजस्व मामलों का निस्तारण किया गया दशकों से लंबित चले आ रहे कई मामलों का इन शिविरों में निस्तारण हुआ।

 श्रीगंगानगर जिले में लगाए गए शिविरों में जो मामले निस्तारित किए गए हैं उनमें उपखंड अधिकारी की ओर से गैर खातेदारी से खातेदारी के कुल 8 मा्मलों का निस्तारण किया गया .वहीं धारा 136 खाता दुरूस्ती के 27, विभाजन( धारा 53) के 1, खातेदारी घोषणा (धारा 88) के 5, स्थाई निषेधाज्ञा ( धारा 188) के 1, नामांतकरण अपील के 3, इजराय के 1, रास्ता (धारा 251 ए) के 1, अन्य 3 मामलों का निस्तारण किया गया। उपखंड अधिकारियों द्वारा कुल 50 मामलों का निस्तारण किया गया। 

इसी प्रकार तहसीलदार और नायब तहसीलदार की ओर से जिन मामलों का निस्तारण किया गया उसमें नामांतकरण( धारा 135) के 112, खाता दुरूस्ती के 21, खाता विभाजन ( धारा 53 ) के 30, सीमा ज्ञान के 1, सीमा ज्ञान आवेदनों की संख्या 409, राजस्व नकलें 90 और अन्य 155 मामलों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार कुल 409 मामलों का निस्तारण  तहसीलदार और नायब तहसीलदार की ओर से किया गया। 

मंगलवार को लगने वाले शिविर

जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने बताया कि मंगलवार 23 मई 2017 को राजस्व लोक अदालत अभियान- न्याय आपके द्वार 2017 के तहत 10 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाये जायेंगे, जिनमें 2एमएल, 3 ई छोटी, करडवाला, 2 एक्स, 20 बीबीए प्रथम, सतजंडा, 9 एमडी, 1एसकेएमबी, 3केएसडी, सरदारपुराबीका ग्राम पंचायत शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement