मारुती सुजुकी ने उतारा डिजायर(Dizire) का नया रूप, अब तक 33 हजार गाड़ियों की हुई बुकिंग

Maruti suzuki launched new dzire

बिज़नस/टेक्निकल न्यूज़ । देश भर में कारो की बिक्री धमाकेदार ही होती आई हैं तो वहीं देश में कारो को टक्कर देने के लिए कंम्पनिया हर रोज नया मॉडल पेश करने का प्रयास करती आई हैं तो वहीं अब देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने आज अपनी सेडान कार डिजायर का पूरी तरह नया संस्करण पेश किया । दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 5.45 लाख रुपये से 9.41 लाख रुपये रखी गई है ।

कीमत 5.45 से 7.94 लाख रुपये 

इस कार के पेट्रोल संस्करण (मेन्युअल पावरट्रेंस) की कीमत 5.45 से 7.94 लाख रुपये रखी गई है । वहीं डीजल ट्रिम्स (मेन्युअल) की कीमत 6.45 और 8.94 लाख रुपये के बीच रखी गई है । पेट्रोल संस्करण (आटोमेटिक) की कीमत 6.76 लाख रुपये से 8.41 लाख रुपये के बीच तथा डीजल ट्रिम्स (आटोमेटिक) की कीमत 7.76 लाख रुपये से 9.41 लाख रुपये रखी गई है ।

33,000 गाड़ियों की बुकिंग पहले ही मिल चुकी है

वहीं मीडिया में आई खबरों के अनुसार नयी कार को लेकर भारतीय आटोमाबाइल बाजार में अच्छी मांग दिखने की उम्मीद है । उन्होंने उम्मीद जताई कि नयी कार युवा व संपन्न भारतीय ग्राहकों में लोकप्रिय होगी । कंपनी को इसके लिए 33,000 गाड़ियों की बुकिंग पहले ही मिल चुकी है ।

मारुति ने अपने आपूर्तिकताओं के साथ इस नई डिजायर की तैयारी में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है । इसमें 99 प्रतिशत कलपुर्जे और उपकरण आदि स्थानीय स्तर पर तैयार होंगे ।

वहीं माना जा रहा हैं इस नये अवतार की डिमांड बढने लगी हैं तो अभी नई डिजायर अवतार को लेकर खासी चर्चा भी बनी हुई हैं अभी देखना बाकी रहेगा की ये कितना असर छोड़ पाती हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ