Advertisement

Advertisement

मुम्बई इंडियंस ने फिर मारी बाज़ी,आखिरी गेंद तक रहा रोमाँच, महज़ एक रन से हारी पुणे, पढ़े हर टर्निंग पॉइंट और स्कोरकार्ड के साथ

mumbai indians, Vivo Ipl, IPL, IPL final Match

स्पोर्ट्स न्यूज़ । कल खेले गये मैच ने आखिरी गेंद तक रोमांच बनाये रखा और आखिर में मुंबई इंडियन ने पुणे को हरा ही दिया । एकबारगी पुणे साफ़ जीतती दिखाई दे रही थी लेकिन मुंबई इंडियनस की गेंदबाजी ने मैच को बना के रखा । कृणाल पंड्या की विषम परिस्थितियों में खेली गयी 47 रन की पारी और मिशेल जॉनसन की अगुवाई वाले आक्रमण की शानदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने रविवार (21 मई) को यहां रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे कम स्कोर वाले फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को एक रन से हराकर तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. मुंबई के पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से कृणाल पंड्या (38 गेंदों पर 47) और कप्तान रोहित शर्मा (22 गेंदों पर 24 रन) ही 20 रन की संख्या को छू पाये. 

कृणाल और जॉनसन (नाबाद 13) ने आठवें विकेट के लिये 50 रन जोड़कर टीम का स्कोर आठ विकेट पर 129 रन तक पहुंचाया. मुंबई ने पहले 17 ओवरों में 92 रन बनाये थे लेकिन आखिरी तीन ओवरों में वह 37 रन बनाने में सफल रहा जो आखिर में निर्णायक साबित हुए. पुणे के लिये अंजिक्य रहाणे ने 38 गेंदों पर 44 रन बनाये जबकि स्मिथ ने 50 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज योगदान नहीं दे पाया और उसकी टीम आखिर में छह विकेट पर 128 रन ही बना पायी. मुंबई के लिये जॉनसन ने 26 रन देकर तीन और जसप्रीत बुमराह ने 26 रन देकर दो विकेट लिये. फिर से इन दोनों टीमों के बीच आखिरी गेंद तक मैच खिंचा. 

पिछले तीन अवसरों पर पुणे जीता था लेकिन इस सबसे महत्वपूर्ण मैच में मुंबई बाजी मारने में सफल रहा. मुंबई ने इससे पहले 2013 और 2015 में रोहित शर्मा की ही अगुवाई में खिताब जीता था. पुणे को आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे लेकिन जानसन ने इस ओवर में नौ रन दिये और दो विकेट लिये. मुंबई को इस जीत से चमचमाती ट्रॉफी और 15 करोड़ रुपये मिले जबकि दो साल के लिये आईपीएल से जुड़ी पुणे की टीम को उप विजेता के रूप में दस करोड़ रुपये की धनराशि मिली. 

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने भी पहले पांच ओवरों में ही पांच गेंदबाज आजमाकर बल्लेबाजों को परेशानी में डालने के प्रयास किये. इनमें से तीसरे ओवर में बुमराह ने राहुल त्रिपाठी (तीन) को पगबाधा आउट करके मुंबई को पहली सफलता दिलायी. लसित मलिंगा के अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज रहाणे भी पवेलियन लौट जाते लेकिन कृणाल ने शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर उनका आसान कैच छोड़ दिया. रहाणे ने तब 14 रन बनाये थे. रहाणे ने स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिये 54 रन जोड़े. 

रहाणे की पारी का अंत कीरोन पोलार्ड ने जॉनसन की गेंद पर खूबसूरत कैच लेकर किया. उन्होंने ने अपनी पारी में पांच चौके लगाये. मुंबई के गेंदबाजों ने भी पिच का फायदा उठाकर बल्लेबाजों पर लगाम कसे रखी. स्मिथ और महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर थे लेकिन पुणे का स्कोर कछुआ चाल से आगे बढ़ रहा था. ऐसे में इन दोनों बल्लेबाजों ने कृणाल के ओवर में 14 रन लेकर रन और गेंदों के बीच अंतर कम किया. 

स्मिथ का पारी के इस 16वें ओवर में रिवर्स स्वीप से लगाया गया छक्का दर्शनीय था. बुमराह ने धोनी (10) को विकेट के पीछे कैच कराकर मुंबई के खिलाड़ियों में फिर से जान भर दी. स्मिथ ने मलिंगा पर चौका लगाया लेकिन तब भी दो ओवर में 23 रन की दरकार थी. स्मिथ ने बुमराह पर लॉन्ग ऑफ क्षेत्र में छक्का जड़ा जिसके बाद पुणे को आखिरी ओवर में छह रन की जरूरत थी. मनोज तिवारी (सात) ने जॉनसन की पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर उन्होंने सीमा रेखा पर कैच दे दिया. अगली गेंद पर स्टीव स्मिथ ने भी एक्स्ट्रा कवर पर कैच थमा दिया. आखिरी गेंद पर पुणे को चार रन चाहिए थे लेकिन डेनियल क्रिस्टियन दो रन ही ले पाये.

उनका यह फैसला हालांकि सही साबित नहीं हुआ और उसने तीसरे ओवर में ही आठ रन के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (चार) और लेंडल सिमन्स (तीन) के विकेट गंवा दिये. इन दोनों को उनादकट ने पवेलियन की राह दिखायी. पार्थिव ने मिड ऑन पर आसान कैच थमाया लेकिन सिमन्स का उनादकट ने अपनी ही गेंद पर जबर्दस्त कैच लिया. इससे टीम दबाव में आ गयी और पहले पांच ओवर के बाद स्कोर 16 रन तक ही पहुंच पाया था. 

रोहित ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में लॉकी फगरुसन पर चार चौके जड़कर मुंबई के समर्थकों में कुछ जान भरी. उन्होंने अंबाती रायुडु (15 गेंदों पर 12 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 33 रन जोड़े. स्मिथ ने अपने कुशल क्षेत्ररक्षण से रायुडु को रन आउट किया. दसवें ओवर के बाद स्कोर तीन विकेट पर 56 रन था लेकिन जंपा के अगले ओवर में उसने रोहित और कीरोन पोलार्ड (सात) के दो महत्वपूर्ण विकेट गंवाये. 


शादरुल ठाकुर ने डीप मिडविकेट पर शानदार कैच लेकर रोहित को आउट करने में अहम भूमिका निभायी लेकिन पोलार्ड ने लॉन्ग ऑन पर खड़े मनोज तिवारी को आसान कैच थमाया. हार्दिक पंड्या (10) और कर्ण शर्मा (एक) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये जिससे मुंबई का स्कोर छह विकेट पर 78 रन हो गया. कृणाल ने हालांकि एक छोर संभाले रखा जबकि जानसन ने दूसरे छोर से विकेट बचाये रखा. आखिरी तीन ओवरों में जॉनसन ने एक जबकि कृणाल ने दो छक्के लगाये. कृणाल की पारी में इनके अलावा तीन चौके भी शामिल हैं.

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट का स्कोर कार्ड 

अजिंक्य रहाणे का पोलार्ड बो जॉनसन 44 
राहुल त्रिपाठी पगबाधा बो बुमराह 03 
स्टीवन स्मिथ का रायुडु बो जॉनसन 51 
महेंद्र सिंह धोनी का पार्थिव बो बुमराह 10 
मनोज तिवारी का पोलार्ड बो जॉनसन 07 
डेनियल क्रिस्टियन रन आउट 04 
वाशिंगटन सुंदर नाबाद 00 

अतिरिक्त 09 कुल : 20 ओवर में, छह विकेट पर : 128 
विकेट पतन : 1-17, 2-71, 3-98, 4-123, 5-123, 6-128 

गेंदबाजी 

कृणाल पंड्या 4-0-31-0 
जॉनसन 4-0-26-3 
बुमराह 4-0-26-2 
मलिंगा 4-0-21-0 
कर्ण शर्मा 4-0-18-0


 मुंबई इंडियन्स: का स्कोरकार्ड

लेंडल सिमन्स का एवं बो उनादकट 03 
पार्थिव पटेल का ठाकुर बो उनादकट 04 
अंबाती रायुडु रन आउट 12 
रोहित शर्मा का ठाकुर बो जंपा 24 
कृणाल पंड्या का रहाणे बो क्रिस्टियन 47 
कीरोन पोलार्ड का तिवारी बो जंपा 07 
हार्दिक पंड्या पगबाधा बो क्रिस्टियन 10 
कर्ण शर्मा रन आउट 01 
मिशेल जॉनसन नाबाद 13 

अतिरिक्त 08, कुल : 20 ओवर में, आठ विकेट पर : 129 
विकेट पतन : 1-7, 2-8, 3-41, 4-56, 5-65, 6-78, 7-79, 8-129 

गेंदबाजी 
उनादकट 4-0-19-2 
सुंदर 4-0-13-0 
ठाकुर 2-0-7-0 
फर्गुसन 2-0-21-0 
जंपा 4-0-32-2 
क्रिस्टियन 4-0-34-2


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement