श्रीगंगानगर। भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल के तहत किसानों को डिजिटल पहचान देने तथा तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक सीधे पहुंचाने के उद्देश्य से श्रीगंगानगर जिले में 9 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक किसान अधिकार पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कलक्टर डाॅ. मंजू ने बताया कि उक्त अभियान का उद्देश्य जिले में शत-प्रतिशत किसानों का फार्मर रजिस्ट्री पंजीयन सुनिश्चित करना है। अभियान के तहत जिले के प्रत्येक राजस्व ग्राम में फार्मर रजिस्ट्री के पंजीकरण हेतु विशेष कैंप 9 से 17 जनवरी 2026 तक आयोजित किए जायेंगे। कैंप प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित होंगे। उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, आईएलआर, पटवारी व ग्राम विकास अधिकारी शिविरों के सफल संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं किया जाना सुनिश्चित करेंगे। समस्त तहसीलदार किसान अधिकार पंजीकरण शिविर कार्यक्रम अनुसार शिविरों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें।
समस्त विकास अधिकारी शिविरों के प्रचार-प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसके तहत लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार गांवों के विभिन्न वाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से प्रचार तथा अन्य सभी माध्यमों का प्रयोग कर प्रत्येक किसान तक कैंपों के आयोजन की सूचना पहुंचाया जाना सुनिश्चित करेंगे। विकास अधिकारी कैंप आयोजन हेतु आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ ग्राम पंचायत के कार्मिकों की कैंप में उपस्थिति भी सुनिश्चित करेंगे।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आयोजित किसान अधिकार पंजीकरण शिविरों में पेंडिंग किसानों की फार्मर आईडी, सीएससी एवं ई-मित्रा से प्राप्त होने वाले नये व लंबित फार्मर रजिस्ट्रेशन आईडी का पटवार, भू-अभिलेख निरीक्षक एवं तहसीलदार स्तर से अप्रूवल एंव सेव एस ड्राफ्ट पेंडेंसी का निस्तारण शत-प्रतिशत किया जाना एवं जिला प्रशासन को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट भिजवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे