Advertisement

Advertisement

जेल में हुआ औचक निरीक्षण तो अधिकारी रह गये सन, जेल में मिले मोबाईल और हथियार

प्रतापगढ़ जेल


एक बार फिर मिले जेल के बैरेक में से मोबाइल व हथियार

जेल में केदियो के तार बाहर तक जुड़े हुए प्रशासन बना हुवा अनजान

दिलीप सेन की रिपोट

प्रतापगढ़ ।जिले के मंदसौर रोड स्थित जेल में हर बार औचक निरीक्षण के दौरान मोबाइल व हत्यारों का मिलना आम बात हो गई है जेल में इतनी सुरक्षा होने के बावजूद भी जेल से मोबाइल व सीमो का मिलना एक सोचनिय विषय बन गया है हर बार प्रशासन के बड़े अधिकारियों द्वारा जेल का औचक निरीक्षण किया जाता है  तब जेल में से हर बार मोबाईल ही मिलते हे निरक्षण के दौरान जेल में हलचल मच गई वही  जेल के बेरगो में खुदाई के दौरान शौचालय में से मोबाइल सिम व हथियार बरामद किए जाते हैं

आखिर कहां से आते हैं जेल में मोबाइल

प्रशासन द्वारा हर बार जेल का औचक निरीक्षण किया जाता है लेकिन नतीजा सिर्फ 0 के बराबर होता है प्रशासन द्वारा हर बार जेल का निरीक्षण के दौरान मोबाइलों का मिलना आम बात हो गई है लेकिन बाद में उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है सबसे बड़ा सोचनीय  विषय तो यह है कि जेल में आखिर मोबाइल आते कहां से हैं बुधवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमेंद्र नागर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव शहर कोतवाल मांगीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में जेल का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान जेल में कैदियों को भनक लगते ही जेल में हलचल सी मच गई वही अपने पास रखा सामान ठिकाने लगाने की मशक्कत करने लग गए वही प्रशासन द्वारा जेल से 13 मोबाइल चाकू नुमा हथियार व कुछ पैसे बरामद किए गए इधर शहर कोतवाल विश्नोई ने बताया कि जेल में की गई कार्रवाई के बाद मोबाइल को जप्त कर उन पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है शहर कोतवाल मांगीलाल बिश्नोई ने बताया कि मोबाइलों की सीमा की जांच कर पता लगाया जाएगा कि जेल में रखे मोबाइल के तार  आखिर बाहर कहां तक जुड़े हुए हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement