Advertisement

Advertisement

टोल प्लाजा पर रुकने का झंझट होगा खत्म, आप रुके भी नहीं लेकिन फिर भी हो जाएगा टोल भुगतान । Report Exclusive


बिज़नस खबर । भारत में आपने टोल प्लाजा के नाम तो बखूबी सुना ही होगा । लेकिन क्या आपने कभी सूना हैं की आप रुके भी नहीं और आपका टोल भी कट जाएगा । आपकी जेब से पैसे निकल जायेंगे लेकिन आपको रुकने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी । जी हाँ सोच कर अटपटा जरुर लगता हैं लेकिन ऐसा ही कुछ देश में होने की सम्भावना हैं । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोल प्लाजा पर जल्द ही बिना रूके भुगतान हो जाएगा । इससे देशभर के करीब 391 टोल प्लाजा पर लगने वाले लंबे जाम से लोगों को राहत मिलेगी, जबकि वाहनों की औसत रफ्तार 30-40 फीसदी बढ़ जाएगी । सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय इस संबंध में 3 मई को ही अधिसूचना जारी कर चुका है । इस अधिसूचना के मुताबिक, 1 जुलाई से सभी व्यावसायिक वाहनों के शीशे पर (ड्राइवर के बाईं ओर) फास्टटैग लगाना अनिवार्य होगा । वाहन निर्माता कंपनियां शोरूम को फास्टटैग युक्त वाहन ही भेजेंगी ।

फास्टटैग के दायरे में अभी सिर्फ व्यावसायिक वाहन

जी मीडिया की माने तो मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो अभी यह नियम सिर्फ व्यावसायिक वाहनों पर लागू किया गया है । बाद में कारों और दूसरे निजी वाहनों को भी इसके दायरे में लाया जाएगा । सरकार ने जीएसटी के तहत राज्य सीमा भी समाप्त कर दी है । सीमा पर जांच-व्यवस्था कम की गई है । इसी कड़ी में फास्टटैग को अनिवार्य किया गया है जिससे देश में व्यावसायिक वाहनों की रफ्तार बढ़ सके ।

फास्टटैग को दूर से ही पढ़ लेगा टोल पर लगा सेंसर

ईटीसी लगे वाहनों के लिए टोल प्लाजा पर अलग से लेन होगी। प्लाजा पर लगे सेंसर फास्टटैग को कुछ मीटर की दूरी से ही पढ़ लेगा और खुद-ब-खुद टैक्स अदा हो जाएगा । कुछ देर में यात्री को उसके बैंक एकाउंट से निकलने वाले पैसे की जानकारी एसएमएस के जरिये मोबाइल पर मिल जाएगी । भविष्य में इस टैग के जरिये पेट्रोल भरवाने और राज्य सीमा के चेकपोस्ट पर भुगतान करने जैसे काम भी किए जा सकेंगे ।

वहीं फ़ास्टटैग के उपयोग के बाद देश में हो रहे 60000 करोड़ इंधन की खपत भी कम होना माना जा रहा हैं तो वहीं इस फ़ास्टटैग के उपयोग से समय की बचत भी होगी तथा व्यवसयिक वाहनों को कम समय लगने से देश में थोड़ी गति आने की सम्भावना भी मानी जा रही हैं । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement