बिज़नस/राष्ट्रीय खबर । देश में हर रोज डिजिटल इंडिया को लेकर बड़े-बड़े फैसले होते आये हैं और देश में डिजिटल करेंसी को लेकर मोदी सरकार बड़े फैसले लेती आई हैं । इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं । आईआरसीटीसी ने रेल टिकटों को घर पर पहुंचाने की व्यवस्था शुरू की है जिसमें यात्री नकदी समेत अन्य किसी भी तरीके से भुगतान कर सकते हैं ।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉपरेरेशन ने ग्राहक सेवा का विस्तार करते हुए टिकट मिलने पर भुगतान की सेवा शुरू की है जिसमें यात्री ऑनलाइट ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं और टिकट मिलने पर पैसा दे सकते हैं ।आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप्प के जरिये पे-ऑन-डिलिवरी (पीओडी) की शुरुआत की है ।
वहीं इस सेवा के शुरुआत होने पर देश वासियों को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद हैं तो वहीं घंटो तक लाइन में लग कर टिकट लेने के झंझट से भी आज़ादी मिलेगी ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे