Advertisement

Advertisement

सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स की स्पेशल स्क्रीनिग एयरफ़ोर्स के जवानों के बीच हुई आयोजित

sachin film, sachin tendulkar Film
photo Zee Media

एंटरटेंमेंट/स्पोर्ट्स न्यूज़ ।आमतौर पर भारत में फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग बॉलीवुड सितारों या सेलिब्रिटीज के लिए होती है, लेकिन 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने लीक से हटकर कुछ नया करने का फैसला किया. लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इंडियन एयरफोर्स के लिए अपनी आने वाली फिल्म 'सचिनः ए बिलियन ड्रीम्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. फिल्म की स्क्रीनिंग शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित की गई. सचिन ने अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए सबसे पहले इंडियन एयरफोर्स के अफसरों और उनके परिजनों को बुलाया. 


सचिन इंडियन एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन बनने के बाद से अक्सर फोर्स के कई ईवेंट्स में नजर आते रहे हैं. सचिन को साल 2010 में इंडियन एयरफोर्स ने ऑनरेरी ग्रुप कैप्टन बनाया था. इस मौके पर सचिन ने प्रेस से कहा कि 'जब मैंने इस फिल्म को करने के बारे में सोचा था, तो उस समय ही मेरे मन में ये पहला ख्याल आया कि इसकी पहली स्क्रीनिंग भारतीय सुरक्षाबलों के लिए होगी' 

जेम्स अस्र्किन द्वारा निर्देशित ‘सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स’ मे तेंदुलकर के बचपन से लेकर क्रिकेट दिग्गज बनने तक की कहानी को दर्शाया गया है. यह फिल्म 26 मई को रिलीज होगी. 

केरल और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स

सचिन तेंदुलकर की फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ को केरल और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री घोषित किया गया है. इस संबंध में फैसला इन राज्यों की कैबिनेट ने सरकारी नीतियों के अनुरूप किया.   

बता दें कि फिल्म में सचिन के रियल में खेले गए मैच शामिल किए गए है और 10 हजार से भी ज्यादा घंटे की फुटेज से 2.5  घंटे की फिल्म बनाई गई है. इस फिल्म की एडिटिंग करने में पूरे तीन साल का वक्त लगा है. 

फिल्म के निर्देशक को सचिन से पहली बार मिलने के लिए 8 महीने की मशक्कत करनी पड़ी थी. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement