आचार्य संदीपन
नई दिल्ली, रिजर्व बैंक देश से बैंकों का मोटा पैसा लेकर भागने वाले विजय माल्या के बाद हुयी छीछालेदर से सीख लेकर अब अन्य बड़े NPA खतों पर कार्यवाही का मन बना रहा है। इस सम्बन्ध में मुंबई में एक बैठक में विचार विमर्श भी किया गया।
जून 2017 की स्थित के अनुसार ये हैं वो बड़े खातेदार!
(1)भूषण स्टील 44478 करोड़
(2)लैंको इंफ्रा 44364.6करोड़
(3) एस्सार स्टील 37284
करोड़
(4)भूषण पावर एन्ड स्टील
37248 करोड़
(5)अलोक इंडस्ट्रीज 22075
करोड़
(6)एमटेक ऑटो 14074 करोड़
(7)मोनेट इस्पात 12115 करोड़
(8)इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स
10273.6 करोड़
(9)इरा इंफ्रा 10065.4 करोड़
(10)जेपी इंफ्राटेक 9635 करोड़
(11)एबीजी शिपयार्ड 6953
करोड़
(12)ज्योति स्ट्रक्चर्स 5165
करोड़
NPA यानि मरे हुए बड़े खातों की कुल रकम 253730.6 करोड़ (दो लाख तिरेपन हजार सात सौ तीस दशमलव छः करोड़)
उपरोक्त आंकडो से स्पष्ट है कि विजय माल्या के बाद अब आप आने वाले समय में राष्ट्र के बैंकों को एक ओर बड़ी चपत लगते हुए देख सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे