Advertisement

Advertisement

लड़ाई के मैदान में महिला जवानो को भी मिलेगी तैनाती - सैना प्रमुख



नेशनल न्यूज़ । भारतीय सैना के प्रमुख ने एक बार फिर से स्पष्ट कर दिया हैं की लड़ाई के मोर्चे पर पुरुष ही नहीं महिलाये भी अपना दम-ख़म दिखाएंगी । वहीं मीडिया में आई खबरों ले मुताबिक लड़ाई के मोर्चे पर पुरुषों के साथ महिला जवान भी अब कंधे से कंधा मिलाती नजर आएंगी. भारतीय सेना लड़ाई के मोर्चे पर महिला जवानों की तैनाती की अनुमति देने पर तेजी से काम कर रही है.    


सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रविवार को कहा कि लड़ाई की भूमिका में महिला जवानों की तैनाती की अनुमति देनी की प्रक्रिया पर तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महिला जवानों को पहले मिलिट्री पुलिस में भर्ती किया जाएगा.

सेना प्रमुख ने कहा, 'मैं महिलाओं को जवान के रूप में आते देखना चाहता हूं. मैं इसे जल्द शुरू करने जा रहा हूं. लेकिन सबसे पहले हम महिला जवानों को मिलिट्री पुलिस में भर्ती करेंगे.'

भारतीय सेना के अन्य विभागों में होती है महिला जवानों की तैनाती

गौरतलब है कि भारतीय सेना में पुरुष प्रधान है और दुनिया के कुछ ही देश ऐसे हैं जो लड़ाई के मोर्चों पर महिला जवानों को तैनात करते हैं. भारतीय सेना में महिला जवानों की तैनाती चिकित्सा, कानून, शिक्षा, सिग्नल और इंजीनियरिंग इकाई में होती है. अब तक महिला जवानों को लड़ाई के मोर्चे से दूर रखा जाता रहा है.

सेना प्रमुख ने कहा कि वह महिलाओं को जवान के रूप में भर्ती करने के लिए तैयार हैं और इस मामले को सरकार के साथ उठाया जा रहा है. उन्होंने पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में कहा, 'हम पहले ही प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं.'

वहीं इस प्रकार के फैसले से महिलाओं में भी हौशला आयेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement